बंद करे

यूएस कार्निवाल 2020 के तहत 13 डिस्ट्रिक 13 डेजिनेशन के अन्तर्गत हरिपुरा बौर जलाशय को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित

प्रकाशित तिथि : 14/02/2020
IMG_9648v

रूद्रपुर 14 फरवरी 2020- यूएस कार्निवाल 2020 के तहत 13 डिस्ट्रिक 13 डेजिनेशन के अन्तर्गत हरिपुरा बौर जलाशय को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने की कबायद हो गयी है। इसी कडी में आज प्रदेश के खेल मंत्री अरविन्द पाण्डेय द्वारा विभिन्न क्षेत्रों से आये प्रतिभागियो से परिचय प्राप्त कर आल इण्डिया ओपन कैनाईगं व कायकिंग प्रतियोगिता का (पुरूष व महिला वर्ग) का शुभारम्भ हरी झण्डी दिखाकर किया गया। श्री पाण्डेय ने कहा सभी लोगो के प्रयासो से आज यह कार्य किया जा रहा है। उन्होने कहा एक दिन अवश्य विश्व के मानचित्र में बौर जलाशय को अपनी अलग पहचान मिलेगी। उन्होने कहा भविष्य में अन्तर्राट्रीय जल क्रीडा प्रतियोगिताये भी बौर जलाशय में कराई जायंेगी। उन्होने कहा बौर जलाशय की लम्बाई 9.5 किमी0 व चैडाई 4.5 किमी है। इसमे सभी तरह की जल क्रीडाएं कराई जा सकती है। उन्होने कहा यहा जो भी पर्यटक आ रहे है हम उनसे अतिथि देवो भव की धारण से व्यवहार करे ताकि यहा अधिक से अधिक पर्यटक आ सकें।
पूर्व सांसद बलराज पासी ने कहा बौर जलाशय का निकट भविष्य में बहुत बडा नाम होगा। पर्यटको के आवागमन से स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होगें।
महासचिव ओलम्पिक एशोसिएशन उत्तराखण्ड डीके सिंह ने कहा खेल मंत्री के सानिध्य में उत्तराखण्ड में खेलो हेतु संसाधन बढाये जा रहे है।
भारतीय कोच फिलिप मैथ्यू ने कहा बौर जलाशय में अन्तराष्ट्रीय स्तर की जल क्रीडा प्रतियोगिताएं कराई जा सकती है।
आज 500 मीटर की कैनाईगं व कायकिंग प्रतियोगिता में हिमांचल,उत्तराखण्ड, देहली,पंजाब,हिमांचल प्रदेश,मध्य प्रदेश,छत्तीसगढ व बंगाल इंजिनियर की टीमो ने भाग लिया।
इस अवसर पर रमाशंकर,गणेश कोश्यारी, उप जिलाधिकारी एपी बाजपेयी,पर्यटन अधिकारी प्रदीप गौतम व अतुल पाण्डेय, लाईजन अफसर एसपीएस नेगी उपस्थित थे।

– – –
जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।

फ़ोन –05944-250890