यूएस कार्निवाल 2020 के अन्तर्गत जनपद की प्रतिभाओ को मंच देने के उद्देश्य से कार्निवाल के अन्तर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओ के माध्यम से जिले भर के स्कूली बच्चों में प्रतिभा खोज का आयोजन किया गया

रूद्रपुर 12 फरवरी 2020- यूएस कार्निवाल 2020 के अन्तर्गत जनपद की प्रतिभाओ को मंच देने के उद्देश्य से कार्निवाल के अन्तर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओ के माध्यम से जिले भर के स्कूली बच्चों में प्रतिभा खोज का आयोजन किया गया। प्रतिभाखोज प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं नृत्य,गायन,योगा,चित्रकला व रंगमंच प्रतियोगिताए ब्लाक स्तर व जनपद स्तर पर आयोजित की गई। जिसमे कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्गो के स्कूली छात्र-छात्राओ को प्रतिभाग करने का सुनहरा अवसर दिया गया। आज गांधी पार्क के मुख्य मंच पर गायन प्रतियोगिता का फाइनल कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्गो की करायी गयी। जनपद स्तर से चुने हुए 10 जूनियर वर्ग व 12 सीनियर वर्ग के छात्र-छात्राओ की प्रतियोगिता आयोजित की गई। छात्र-छात्रओं द्वारा अपने हुनर को दिखाते हुये- छाप तिलक सब छीने रे मोसे नयना मिलाई के, दमा दम मस्त कलण्डर, मै तैनू समझावा, एक प्यार का नगमा है, एक पे्रम का प्याला पी आया आदि गानो की प्रस्तुति दी। जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान सुभम खुराना, द्वितीय स्थान देव बाली, तृतीय स्थान सुमेघा सरकार व सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान सरफराज, द्वितीय स्थान अभिजीत राणा व तृतीय स्थान सिद्धान्त अग्रवाल ने प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में अमन सब्बरवाल व गौरव बिष्ट थे।
– – –
2- दिनांक 13 फरवरी को प्रातः 10 बजे से उधमसिंह नगर गाॅट टैलेंट परफारमेंस, 10.30 बजे बौर जलाशय में साइक्लोथन, 11 बजे वाटर स्पोटर्स का उद्घाटन, सांय 07 बजे गांधी पार्क में गुजरात,राजस्थान व हिमांचल प्रदेश का लोक नृत्य, 08 बजे वारसी बन्धुओ की कब्बाली का आयोजन।
– – –
जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।