यूएस कार्निवाल 2020 के अन्तर्गत आज सातवंे दिन आज की शाम शहीदों के नाम अनेक देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी
प्रकाशित तिथि : 15/02/2020

रूद्रपुर 14 फरवरी 2020- यूएस कार्निवाल 2020 के अन्तर्गत आज सातवंे दिन मुख्य मंच कोलम्बस पब्लिक स्कूल, डीपीएस पब्लिक स्कूल, जेसीज पब्लिक स्कूल एवं आएएन पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति एवं अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी, वहीं हारमनी द बैण्ड के कलाकारों द्वारा आज की शाम शहीदों के नाम अनेक देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। दर्शकों द्वारा इन सभी कार्यक्रमों का आनन्द लिया गया साथ ही सरस मेले में लगे स्टाॅलों में लोगो द्वारा विभिन्न समूह द्वारा उत्पादनों का निरीक्षण कर खूब खरीदारी की, लोगों ने मेले को दिल से सराहा
– – –
जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।
फ़ोन – 05944-250890, ईमेल – diousnagar2013@gmail.com