• साइट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

यह संज्ञान में आया है कि लोगों में यह अफवाह फैलाई जा रही है कि भारत सरकार द्वारा जो भी रूपया आपके खाते में भेजा जा रहा है वह रूपया वापस चला जायेगा

प्रकाशित तिथि : 09/04/2020

रूद्रपुर 08 अप्रेल,2020- यह संज्ञान में आया है कि लोगों में यह अफवाह फैलाई जा रही है कि भारत सरकार द्वारा जो भी रूपया आपके खाते में भेजा जा रहा है वह रूपया वापस चला जायेगा। जिस कारण से लोग बैंकों में भीड लगा रहे है।
उक्त जानकारी देते हुये अग्रणी जिला प्रबन्धक केडी नौटियाल ने सभी आम जनमानस से कहा है कि भारत सरकार द्वारा जो भी रूपया आपके खाते में भेजा जा रहा है वह रूपया आपके खाते में ही रहेगा। आप जब चाहे तब अपना पैसा बैंक से निकाल सकते है। कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुये सभी से अनुरोध किया है कि जरूरत पडने पर रूपया निकालने हेतु बैंक शाखा जाये व बैंक में जाते समय सामाजिक दूरी का अनुपालन करना सुनिश्चित करें।

– – –
जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।

फ़ोन- 05944-250890, ईमेल- diousnagar2013@gmail.com