फिश मोबाईल वैन का जिलाधिकारी रंजना राजगुरू द्वारा फीता काटकर शुभारम्भ किया गया

रूद्रपुर-19 अगस्त- भारत सरकार की नील क्रांति योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 मे मार्केटिग एण्ड इन्फ्रास्ट्राक्चर डवलपमेंट कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वरोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रवि सरकार निवासी मुखर्जी नगर, जगतपुरा, रूद्रपुर को एक फिश मोबाइल वैन उपलब्ध कराई गई। मोबाईल वैन का जिलाधिकारी रंजना राजगुरू द्वारा फीता काटकर शुभारम्भ किया गया। जिलाधिकारी ने कहा सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वरोजगार से सम्बन्धित योजनाओ का लाभ उठाकर क्षेत्र के बेरोजगार युवक/युवतियां अपना स्वरोजगार स्थापित कर सकते है। उन्होने बताया यह मोबाइल वैन भारत सरकार की योजना के अन्तर्गत मत्स्य विभाग द्वारा 40 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध कराई गई है।
कार्यक्रम मे मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, सहायक निदेशक मत्स्य संजय कुमार गुर्रानी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
– – – –
जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।