बंद करे

मुख्य सचिव श्री ओम प्रकाश की अध्यक्षता में शीतलहरी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ऐहतियात के तौर पर जनपदों की तैयारी को लेकर जिलाधिकारियों के साथ विडियो काॅन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक ली

प्रकाशित तिथि : 14/12/2020
IMG_9350v

रूद्रपुर 11 दिसम्बर, 2020- मुख्य सचिव श्री ओम प्रकाश की अध्यक्षता में शीतलहरी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ऐहतियात के तौर पर जनपदों की तैयारी को लेकर जिलाधिकारियों के साथ विडियो काॅन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक ली। उन्होने कहा कि सभी जनपद शीतलहरी को देखते हुए अभी से पूर्ण तैयारी कर लें। उन्होने कहा कि जिन जनपदों में ठण्ड के समय कोहरा अधिक लगता है उन जनपदों में विशेष सावधानियां बरतने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि सभी जिलाधिकारी अपने जनपदों में रैन बसेरों में अलाव, खाद्यान, विद्युत, पानी, बिस्तर, शौचालयों आदि की आवश्यक व्यवस्था मुहैया कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि ठण्ड से बचाव हेतु चिकित्सा की पूर्ण सुविधा उपलब्ध कराई जाये, ताकि ठण्ड के कारण कोई जनहानि न हो।
जिलाधिकारी श्रीमति रंजना राजगुरू ने अवगत कराया कि उपजिलाधिकारियों, नगर आयुक्त, ईओ नगर पालिका/नगर पंचायत व सम्बन्धित अधिकारियों के साथ शीतकाल में ठंड के प्रकोप एवं शीतलहर से बचाव हेतु आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की बैठक आयोजित की गई। जिसमें उपजिलाधिकारियों, नगर आयुक्त नगर निगम, ईओ नगर पालिका को निर्देश दिये कि सार्वजनिक स्थानों पर शीतलहर को देखते हुये अलाव जलाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये है, सभी नगर निगम क्षेत्र में सहायक नगर आयुक्त, ईओ नगर पालिकाओं को अपने-अपने क्षेत्र में शीतलहरी को देखते हुये रैन बसेरो का नोडल अधिकारी नामित किया है, व सभी नोडल अधिकारी उप जिलाधिकारियों के साथ समन्वय बनाते हुये सर्दी से बचाव हेतु आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होने बताया कि सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि निराश्रितों को सम्भावित शीतलहरी के प्रकोप से बचाने हेतु आवश्यकता के अनुसार पर्याप्त मात्रा में अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करें, व अलाव जलाने का चयन ऐसे स्थानों पर किया जाय जहां अधिक से अधिक निर्धन एवं असहाय लोग खुले आकाश के निचे निवास करते हो या एकत्र होते हो या धर्मशलायें, रैनबसेरा, मुसाफिरखाना, पण्डाल चैराहे, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ एकत्रित होती हो। उन्होने बताया कि समस्त उपजिलाधिकारियों, आरएम सिडकुल को अपने-अपने क्षेत्रों में अलाव जलाने व जरूरत मंद लोगों को कम्बल वितरण करने के भी निर्देश दिये गये है, साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये जा चुके है कि शीतलहर से प्रभावित व्यक्तियों को शीघ्र उपचार मिले इसके लिये पर्याप्त मात्रा में दवाई आदि की व्यवस्था करना सुनिश्चित अभी से कर लें। उन्होने बताया कि फायर सर्विस के अधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि अग्निशमन से सम्बन्धित यत्रों को दुरूस्थ रखे ताकि आगजनी की घटना होने पर उसे तत्काल रोका जा सकें। उन्होने बताया कि एआरटीओ को निर्देशित किया गया है कि वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगवाना सुनिश्चित करें ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सकें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान, एएसपी प्रमोद कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डी एस पंचपाल, एसीएमओ डाॅ हरेन्द्र मलिक, ओसी कलक्टेªट एनएस नबियाल, मुख्य नगर आयुक्त रिंकू बिष्ट, अधीशासी अभियन्ता मनोज कुमार, तरूण कुमार जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी उमाशंकर नेगी, सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
—————-

योगेश मिश्रा, उप निदेशकध्जिला सूचना अधिकारी मो0-7055007008
केेएल टम्टा अपर जिला सूचना अधिकारी मो0- 7055007023
फ़ोन – 05944-250890, ईमेल- diousnagar2013@gmail.com