मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई ने बताया है कि राज्य की 21वीं वर्षगांठ मनाये जाने के सम्बन्ध में 01 नवम्बर को 10.30 बजे से जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलक्टेªट सभागार में आवश्यक बैठक आयोजित की जायेगी
रूद्रपुर 29 अक्टूबर, 2021- मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई ने बताया है कि राज्य की 21वीं वर्षगांठ मनाये जाने के सम्बन्ध में 01 नवम्बर को 10.30 बजे से जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में कलक्टेªट सभागार में आवश्यक बैठक आयोजित की जायेगी। उन्होने समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, नगर आयुक्त, उप जिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी व अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत/नगर पालिका को निर्देश दिये है कि उक्त बैठक में स्वंय प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।
————
2- महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र चंचल बोहरा ने बताया है कि थारू बोक्सा एवं अन्य जन की महिलाओं हेतु विशेष प्रोत्साहन योजना अन्तर्गत मूज घास पर आधारित विकास खण्ड खटीमा के ग्राम अमाऊ एवं ग्राम भड़ा भूड़िया ग्रामों से चयनित प्रशिक्षणार्थियों को 02 माह का प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होने बताया है कि प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्पन्न कराने हेतु नीति आयोग में पंजीकृत प्रशिक्षण संस्थाओं से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है जिस हेतु सोसायटी रजिस्ट्री अधिनियम 1860 के अन्तर्गत पंजीकृत संस्थाएं जिनके पास कौशल आधारित प्रशिक्षण देने हेतु उपयुक्त फैकल्टी एवं प्रशिक्षण स्थल हो या सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रणाधीन कोई भी संस्थान या राजकीय/तकनीकी संस्थाओं से मान्यता प्राप्त संस्थायें या राजीव गांधी उद्यमी मिश्र योजना के अन्तर्गत सूचीबद्ध उद्यमी मित्र आवेदन कर सकते है। उन्होने बताया कि आवेदनकर्ता संस्था को उत्तराखण्ड शासन के किसी अन्य विभाग/भारत सरकार से अनुदान/अर्थिक सहायता प्राप्त नही किया गया है का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। उन्होने बताया कि इच्छुक संस्थायें 10 नवम्बर,2021 तक अपना प्रस्ताव जिला उद्योग केन्द्र कार्यालय में जमा कर सकते है। उन्होने बताया कि निर्धारित तिथि के उपरान्त प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नही किया जायेगा। विस्तृत जानकारी किसी भी कार्य दिवस में में जिला उद्योग केन्द्र कार्यालय में 10 बजे से 05 बजे के मध्य सम्पर्क कर सकते है।
—————————————
संजय कुमार छिम्वाल सहायक निदेशक मत्स्य/जिला सूचना अधिकारी मो0न0-9760641111
अहमद नदीम, अपर जिला सूचना अधिकारी, मो0न0-7055007023