बंद करे

मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना लागू की गयी

प्रकाशित तिथि : 21/10/2019
रूद्रपुर 21 अक्टूबर 2019- जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्या ने बताया सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्र्तगत राज्य खाद्य योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना एवं अन्त्योदय अन्न योजना के राशन कार्डधारकों को भारत सरकार द्वारा सब्सिडाइज्ड दरों पर आवंटित दाल को 02 किलोग्राम दाल प्रति कार्ड/प्रति माह उपलब्ध कराये जाने हेतु मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना लागू की गयी है। उन्होने बताया इसके अन्र्तगत जनपद में सम्बन्धित क्षेत्र के सस्ता गल्ला विक्रेताओं द्वारा राजकीय खाद्यन्न गोदाम से चना दाल का उठान किया जा रहा है। उन्होने जनपद के समस्त राशन कार्डधारकों से अनुरोध किया है कि वे माह अक्टूबर 2019 में 02 किग्रा0 चना दाल प्रतिकार्ड रू0 41.00 प्रति किलोग्राम की दर से अपने-अपने सम्बन्धित सस्ता गल्ला विक्रेता से प्राप्त करना कर ले। उन्होने बताया यदि किसी सस्ता गल्ला विक्रेता द्वारा चना दाल उपलब्ध नही करायी जाती है तो राशन कार्डधारक सम्बन्धित उपजिलाधिकारी एवं जिला पूर्ति कार्यालय/पूर्ति निरीक्षक के कार्यालय में अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। उक्त के अतिरिक्त शिकायत प्रकोष्ठ के दूरभाष नम्बर 6399370650 में भी शिकायत दर्ज करा सकते है।

– – – –
अपर जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।

फ़ोन-05944-250890