मुख्यमंत्री की घोषणाओं से सम्बन्धित बैठक

रूद्रपुर 24 अगस्त- माननीय मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर विशेष ध्यान देते हुए कार्यो में अपेक्षित प्रगति लाने हेतु जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने कलेक्ट्रट कार्यालय में मुख्यमंत्री की घोषणाओं से सम्बन्धित बैठक लेते हुए कहा कि जिन घोषणाओं मे धनराशि प्राप्त हो चुकी है उनमे तेजी से प्रगति लाते हुए उन कार्यो को पूर्ण करना सुनिश्चित करें तथा जिन योजनाओं की डीपीआर प्रस्ताव शासन मे लम्बित है उनके लिए उच्चाधिकारियों से वार्ता कर योजना स्वीकृत कराने व धनावंटन कराने हेतु स्वयं प्रयास करें ताकि लोगो को योजनाओ का लाभ समय पर मिल सके।
जिलाधिकारी ने कहा माननीय मुख्यमंत्री की जो भी घोषणाओं का कार्य पूर्ण हो चुका है उनका लोकार्पण हेतु सूची उपलब्ध करायें ताकि उनका लोकापर्ण हेतु मुख्यमंत्री से समय लिया जा सके। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि पूर्ण घोषणाओं के कार्य जहां पूर्ण हो चुके है, उस स्थान पर सूचना बोर्ड अवश्य लगाये जांए ताकि जनता को कार्यो की पूर्ण जानकारियां हो सके। उन्होने कहा जो कार्य पूर्ण होने की दशा मे हैं औेर धनराशि पूर्ण अवमुक्त न होेने से लम्बित है ऐसी योजनाओ की सूची उपलब्ध कराई जाए ताकि धनराशि हेतु शासन से वार्ता की जा सके। जिलाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत लोनिवि की 77, उच्च शिक्षा की 03, शहरी विकास की 13, पेयजल की 02, आवास विकास की 02, उरेडा की 01, परिवहन निगम की 04, सिचाई की 06, विद्यालयी शिक्षा की 04 सहित कुल 140 घोषणाओ की समीक्षा की व अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, सीएमओ डा0 शैलजा भट्ट, एमएनए जयभारत सिंह, आरएम सिडकुल पारितोष वर्मा, समाज कल्याण अधिकारी नवीन भारतीय सहित जल निगम, जल संस्थान, पर्यटन, सिचाई आदि विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।
– – – –
जिला सूचना अधिकारी,
उधमसिंह नगर।