बंद करे

मा0 मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत दिनांक-28 दिसम्बर 2019 को सितारगंज हैलीपेड पहुचेंगे

प्रकाशित तिथि : 26/12/2019

रूद्रपुर 26 दिसम्बर- प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार मा0 मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत दिनांक-28 दिसम्बर 2019 (शनिवार) को 12ः45 बजे नैनीताल से हैलीकाॅप्टर द्वारा प्रस्थान कर 01ः05 बजे रा0इ0का0 सितारगंज हैलीपेड पहुचेंगे। श्री रावत 01ः10 बजे कार द्वारा प्रस्थान कर 01ः20 बजे रामलीला मैदान सितारगंज में मिशन खुशियां फेज-प्प् कार्यक्रम का शुभारम्भ तथा एप लाॅन्च कर 02ः45 बजे सितारगंज से देहरादून के लिए प्रस्थान करेगें।

– – – –
जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।

फ़ोन –05944-250890