महामहिम राज्यपाल उत्तराखण्ड श्रीमती बेबी रानी मौर्य जीबी पंत यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप मे प्रतिभाग करेंगी
प्रकाशित तिथि : 29/04/2019

रूद्रपुर 27 अप्रेल- महामहिम राज्यपाल उत्तराखण्ड श्रीमती बेबी रानी मौर्य प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार 28 अप्रेल, 2019 को जयपुर एयरपोर्ट से स्टेट प्लेन द्वारा प्र्रस्थान कर 01.15 बजे पंतनगर एयरपोर्ट पहंचेंगी व रा़ित्र विश्राम तराई भवन जीबी पंत यूनिवर्सिटी मे करेंगी। महामहिम राज्यपाल 29 अपे्रल, 2019 को प्रातः 11 बजे से 01 बजे तक जीबी पंत यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप मे प्रतिभाग करेंगी व सांय 04 बजे स्टेट प्लेन द्वारा पंतनगर एयरपोर्ट से देहरादून एयरपोर्ट को प्रस्थान करेंगी।
– – –
जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।
फ़ोन-05944-250890