भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्र्तगत राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम संचालित किया जा रहा
रूद्रपुर 18 जनवरी- भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्र्तगत राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम संचालित किया जा रहा जिससे 0 से लेकर 18 वर्ष तक की आयुवर्ग के बच्चों की निःशुल्क जांच एवं उपचार का प्राविधान है। उक्त जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी शैलजा भट्ट ने बताया राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्र्तगत वर्तमान में जनपद ऊधमसिंह नगर के 7 ब्लाकों में कुल 15 टीमें कार्यक्रम के अन्र्तगत कार्यरत है जिसमें प्रत्येक मोबाइल स्वास्थ्य टीम में 1 पुरूष चिकित्सक 1 महिला चिकित्सक 1 फार्मासिस्ट तथा 1 स्टाफ नर्स नियुक्त है। टीमो द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं सरकारी तथा सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में नामांकित बच्चों की स्वास्थ्य जांच निःशुल्क की जा रही है।
वर्ष-2019-20 में टीमों द्वारा 135216 बच्चों का स्कूलों में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। आंगनबाड़ी केन्द्रों में 181917 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। 9619 बच्चों का उपचार किया गया साथ ही 138 बच्चों को उपचार हेतु देहरादून भेजा गया। जिला प्रसाशन द्वारा गम्भीर रोग से ग्रसित बच्चों को जो कि हायर सेन्टर भेजे जाते है 100 रू0 प्रतिदिन के हिसाब से अभिभावकों को दिये जाते है। तथा अभी तक कुल 24 बच्चों को 35000 हजार रू0 दिये जा चुके। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया जो बच्चे मोबाइल टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण से छूट जाते है या सीधे चिकित्सा ईकाई में ईलाज के लिए आ सकते है। उन बच्चों का राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य मिशन के अन्र्तगत निःशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जाएगा।
मोबाइल टीम द्वारा संदर्भित बच्चों को आर0बी0एस0के0 के वाहन से निःशुल्क संदर्भण केन्द्रों तक लाने एवं ले जाने की व्यवस्था की गयी है। नेत्र सहायक सप्ताह में 02 दिन आर0बी0एस0के0 टीम के साथ विद्यालयों में भ्रमण कर बच्चों का नेत्र परीक्षण किया जा रहा है। बीमार बच्चों की सूचना मिलने पर उनके घर पहुंचकर बच्चे की स्क्रीनिंग कर संदर्भित कर निःशुल्क उपचार प्रदान किया जा रहा है। टीमों द्वारा स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में भ्रमण के उपरान्त ग्रामीण क्षेत्रों में कैम्प कर स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। आर0बी0एस0के0 के अन्र्तगत समस्त जाचें चिकित्सा उपचार एवं संदर्भण होने की स्थिति में बच्चे को उच्च केन्द्रों तक पहुंचाने एवं वापस घर छोड़नें की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध है।
– – – –
जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।