बंद करे

भारत रत्न पं0 गोविन्द बल्लभ पंत का 132वीं जयन्ती 10 सितम्बर, 2019 को जनपद भर मे हर्षोल्लास से मनाई जायेगी

प्रकाशित तिथि : 03/09/2019
IMG_3744v

रूद्रपुर 03 सितम्बर-भारत रत्न पं0 गोविन्द बल्लभ पंत का 132वीं जयन्ती 10 सितम्बर, 2019 को जनपद भर मे हर्षोल्लास से मनाई जायेगी। कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार मे बैठक आयोजित कर रूप-रेखा तय की गई। अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल ने कहा भारत रत्न पं0 गोविन्द बल्लभ पंत ने देश-प्रदेश व समाज के लिए अपना बहुत बडा योगदान दिया है, हम उनके आदर्शो का सम्मान करते हुए देश व प्रदेश की उन्नति के लिए कार्य करे।  सर्वसम्मति से तय किया गया कि जिन स्थानो पर पंत जयन्ती मनाई जाती है, वहां प्रभात फेरी का आयोजन किया जायेगा व सभी विद्यालयो मे विचार गोष्ठी, वाद-विवाद, भाषण प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही निबंध व चित्रकला का आयोजन भी किया जायेगा। उन्होने शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा वह इन कार्यक्रमो की स्वयं माॅनिटरिंग करेंगे। जनपद के सभी सरकारी कार्यालयो मे 10 सितम्बर को प्रातः 11 बजे पंतजी के चित्र पर माल्यार्पण किया जायेगा। उन्होने सभी अधीशासी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कार्यक्रम स्थलो, पंत पार्को व पंतजी की मूर्तियो मे साफ-सफाई व रंग रोगन का कार्य तत्काल किया जाए। उन्होने कहा जनपद मे पंतजी की सभी मूर्तियो पर माल्यार्पण कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे।
बैठक मे स्टेट कर्डिनेटर ललित भट्ट, राजेश, संयोजक हरीश चन्द्र जोशी, मंयक अग्रवाल, कार्तिक राय, उपजिलाधिकारी मुक्ता मिश्र, उप शिक्षा अधिकारी मातादीन गौतम, युवा कल्याण अधिकारी एम0एस0 नगन्याल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

– – – –
जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।

फ़ोन –05944-250890