बोर्ड परीक्षाओं के सफल संचालन हेतु कलक्टेªट सभागार में अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल की अध्यक्षता में विभिन्न विद्यालयो के प्रधानाचार्य व केन्द्र व्यवस्थापको की बैठक आयोजित की गईबोर्ड परीक्षाओं के सफल संचालन हेतु कलक्टेªट सभागार में अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल की अध्यक्षता में विभिन्न विद्यालयो के प्रधानाचार्य व केन्द्र व्यवस्थापको की बैठक आयोजित की गई

रूद्रपुर 27 फरवरी,2020- माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तराखण्ड की बोर्ड परीक्षाएं 02 मार्च,2020 से 25 मार्च,2020 तक आयोजित की जानी है। बोर्ड परीक्षाओं के सफल संचालन हेतु कलक्टेªट सभागार में अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल की अध्यक्षता में विभिन्न विद्यालयो के प्रधानाचार्य व केन्द्र व्यवस्थापको की बैठक आयोजित की गई। अपर जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुये कहा पारदर्शी व नकल विहिन परीक्षा कराना पहली प्राथमिकता होनी चाहिये। उन्होने ने कहा परिक्षाओ हेतु केन्द्रो पर जो भी व्यवस्थाएं की जानी है वह 01 मार्च तक पुरी हो जानी चाहिएं। उन्होने कहा प्रश्न पत्रो को रखने के लिये जो स्थान चिन्हित किया गया है। वहा आवश्यक रूप से सीसीटीवी कैमरे लगाये जाय। उन्होने कहा प्रश्न पत्र को बाहर निकालते समय उसकी फुटेज सीसीटीवी कैमरे में आना अवश्यक है। उन्होने निर्देश देते हुये कहा परीक्षा केन्द्रो के अन्दर मोबाईल फोन पर पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा। उन्होने कहा परीक्षा केन्द्रो के अन्दर यदि नकल पहुचती है उसके लिये चैकिंग टीम भी जिम्मेदार मानी जायेगी। इसके लिये विद्यालयो के प्रवेश द्वार पर ही नकल को रोकने के लिये छात्र-छात्राओ की चैकिंग कराई जाय। उन्होने कहा परीक्षा को देखते हुये सभी परीक्षा केन्द्रो में पेयजल व विद्युत व्यवस्था सुचारू हो। उन्होने कहा संवेदनशील परीक्षा केन्द्रो पर उप जिलाधिकारी अपनी नजर रखेगें।
मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्या ने बताया इस वर्ष माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तराखण्ड की बोर्ड परीक्षाओ में हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट के 43732 छा़त्र-छात्राएं सम्लित होगी। उन्होने बताया हाईस्कूल परीक्षा में 12219 बालक संस्थागत, 11698 बालिका संस्थागत, 385 बालक व्यक्तिगत, 249 बालिका व्यक्तिगत कुल 24551 बालक/बालिका परीक्षा में प्रतिभाग करेगें। उन्होने बताया इण्टरमीडिएट परीक्षा में 8592 बालक संस्थागत, 9554 बालिका संस्थागत, 533 बालक व्यक्तिगत व 502 बालिका व्यक्तिगत कुल 19181 बालक/बालिकाएं परीक्षा में प्रतिभाग करेगें। श्री आर्य ने बताया शान्तिपूर्ण परीक्षाएं सम्पन्न कराने हेतु जनपद में 100 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। जिसमें 89 मिश्रित परीक्षा केन्द्र व 11 एकल परीक्षा केन्द्र है। जनपद में 23 परीक्षा केन्द्र संवेदनशील है। सबसे बडा परीक्षा केन्द्र राजकीय कन्या इण्टर कालेज काशीपुर है जिसमे 1144 परीक्षार्थी परीक्षा देगें। जनपद का सबसे छोटा परीक्षा केन्द्र राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवराजपुर पट्टी है जिसमे 76 परीक्षार्थी परीक्षा देगें।
बैठक में सभी परीक्षा केन्द्रो के प्रधानाचार्य/केन्द्र व्यवस्थापक उपस्थित थे।
– – – –
जिला सूचना अधिकारी,
उधम सिंह नगर।
फ़ोन -05944-250890