बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान/आरसेटी पंतनगर मे स्वयं सहायता समूहो की महिलाओ को 10 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण दिया गया

रूद्रपुर 24 जुलाई- बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान/आरसेटी पंतनगर मे स्वयं सहायता समूहो की महिलाओ को 10 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण दिया गया। आज समापन अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए हिमांशु जोशी व निदेशक आरसेटी आरके उपाध्याय द्वारा 35 लाभार्थियो को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किये गये। प्रशिक्षण मे महिलाओ को मसाला पावडर बनाने व मसालो मे मसालो की गुणवत्ता को बरकरार रखने के उपाय बताये गये। गदरपुर ब्लाक की स्वयं सहायता समूहो की महिलाओ को आत्म निर्भर बनने एवं स्वरोजगार करने के लिए प्रेरित किया गया। हिमांशु जोशी ने कहा महिलाए छोटी-छोटी मसाला ईकाईयो को स्थापित कर अच्छी आय अर्जित कर सकती है। उन्होने कहा मसालो की गुणवत्ता को ध्यान मे रखते हुए यह कार्य प्रारम्भ किया जाए। उन्होने कहा गदरपुर ब्लाक के लिए मसाला पैंकिग मशीन लगाई जायेगी ताकि समूहो की महिलाएं मसाला पावडर बनाकर स्वयं ही पैकिंग का कार्य कर सके। उन्होने कहा स्वरोजगार प्रारम्भ करने हेतु महिलाएं बैंको के माध्यम से ऋण ले सकती है। संस्थान के निदेशक आरके उपाध्याय ने बताया महिलाओ को स्वरोजगार से जोडने के लिए यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिससे की स्वयं सहायता समूहो की महिलाएं आत्म निर्भर होकर स्वरोजगार स्थापित कर सके। इस अवसर पर नवकुमार पाण्डे, संदीप तिवारी, रंजीत कौर, मास्टर ट्रेनर सुखविन्दर कौर, अमर कौर, हीरा देवी, कमला पाण्डे, गीता देवी, रूकमणी, सुरेन्द्र कौर, ममता मेहरा, नीतू आदि सदस्य उपस्थित थे।
– – – –
जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।