बंद करे

प्रदेश सरकार के पहल पर देश/प्रदेश के अन्य क्षेत्रों से लाॅक डाउन में फंसे प्रवासी उत्तराखण्ड वासियों/जनपद वासियों का लगातार आगमन प्रारम्भ है

प्रकाशित तिथि : 27/05/2020

रूद्रपुर 23 मई, 2020- प्रदेश सरकार के पहल पर देश/प्रदेश के अन्य क्षेत्रों से लाॅक डाउन में फंसे प्रवासी उत्तराखण्ड वासियों/जनपद वासियों का लगातार आगमन प्रारम्भ है। उक्त जानकारी देते हुये उप सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) संदीप सैनी ने बताया आज राधास्वामी सत्संग ब्यास यात्री बेस कैम्प में राज्य के अन्य जनपदो/अन्य राज्यो से 186 लोग यहा पहुंचे जिसमें गुजरात से 03, महाराष्ट्र से 01, अमृतसर से 28, पंतनगर से 07, बरेली से 03, हिमांचल से 119, काशीपुर से 01, देहरादून से 01, बनबसा से 10 व खटीमा से 13 लोग पहुचे जिन्हे स्वास्थ्य परीक्षण के उपरान्त विभिन्न वाहनो द्वारा अपने-अपने गन्तव्यं को रवाना किया गया। उन्होने बताया राधास्वामी सत्संग, रूद्रपुर से 34 लोगो को किच्छा, 106 लोगो को खटीमा, 26 लोगो को पंतनगर, 34 लोगो को रूद्रपुर, 04 लोगो को केलाखेडा, 04 लोगो को बाजपुर, 19 लोगो को काशीपुर, 07 लोगो को नानकमत्ता, विभिन्न वाहनो द्वारा अपने गन्तव्य को भेजा गया। उन्होने बताया रूद्रपुर से 42 लोगो को हल्द्वानी,  15 लोगो को दिल्ली, 06 लोगो को मुरादाबाद, 15 लोगो को हरियाणा, 02 को हरिद्वार विभिन्न बसो के माध्यम से उनके गन्तव्य को भेजा गया। उन्होने बताया 12 लोगो को राधास्वामी सत्संग, रूद्रपुर से हल्द्वानी स्टेजिंग एरिया को उनके गन्तव्य को रवाना हेतु भेजा गया। श्री सैनी ने बताया राधास्वामी सत्संग पहुचने पर यहां पहुंच रहे सभी लोगों का मेडिकल टीम की देख-रेख में थर्मल स्केनिंग तथा स्वास्थ परीक्षण किया गया व उनको सोशल डिस्टेन्स आदि का भी अनुपालन कराया गया। सभी यात्रियो की भोजन, पानी की व्यवस्था की गयी।

– – –
अपर जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।

फ़ोन –05944-250890