बंद करे

प्रदेश सरकार की पहल पर देश के अन्य प्रान्तों से लाॅक डाउन में फंसे हुए प्रवासी उत्तराखण्ड वासियों का लगातार आगमन प्रारम्भ है

प्रकाशित तिथि : 11/05/2020
IMG_2017IMG_2017

रूद्रपुर 11 मई,2020- प्रदेश सरकार की पहल पर देश के अन्य प्रान्तों से लाॅक डाउन में फंसे हुए प्रवासी उत्तराखण्ड वासियों का लगातार आगमन प्रारम्भ है। उक्त जानकारी देते हुये अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल ने कहा प्रदेश सरकार के परिवहन विभाग द्वारा आज गुजरात से 26 उत्तराखण्ड वासियों को दो बसों द्वारा राधास्वामी सतसंग (ब्यास) लाया गया। यहां पहुचने पर उत्तराखण्ड वासी प्रसन्न थे। उन्होने राज्य सरकार की इस पहल को सराहनीय बताते हुये उत्तराखण्ड सरकार व मा0 मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया।
सभी यात्रियों का मेडिकल टीम की देख-रेख में थर्मल स्केनिंग तथा स्वास्थ परीक्षण किया गया व उनकों सोशियल डिस्टेन्स आदि का भी अनुपालन कराया गया। सभी यात्रियो की भोजन, पानी की व्यवस्था की गयी।
यहा पहुंचे बसों द्वारा 24 लोगों को खटीमा, 01 को नानकमत्ता, व 01 व्यक्ति को सितारगंज भेजा गया जो 14 दिन तक होम क्वारंटीन में रहेगें। इसके साथ ही 08 लोगों को बस द्वारा राजस्थान भेजा गया। जो लाॅक डाउन में यहां फंसे हुये थे।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, एआरटीओ संदीप सैनी सहित पुलिस विभाग व स्वास्थ विभाग की टीम उपस्थित थी।
– – –

अपर जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।

फ़ोन- 05944-250890, ईमेल- diousnagar2013@gmail.com