प्रदेश में कोरोना वायरस के खतरे को ध्यान में रखते हुये प्रदेश सकार द्वारा 31 मार्च,2020 तक लाॅक डाउन के निर्देश दिये गये है। जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने कलक्टेªट सभागार में सम्बन्धित अधिकारियो के साथ एक बैठक ली व सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये

रूद्रपुर 22 मार्च,2020- प्रदेश में कोरोना वायरस के खतरे को ध्यान में रखते हुये प्रदेश सकार द्वारा 31 मार्च,2020 तक लाॅक डाउन के निर्देश दिये गये है। जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने कलक्टेªट सभागार में सम्बन्धित अधिकारियो के साथ एक बैठक ली व सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा लिया गया फैसला आम जन के हित में है। उन्होने कहा कि संक्रमण पर नियंत्रण के लिये सर्तकता रखी जानी आवश्यक है। उन्होने कहा कि लाॅक डाउन की अवधि के दौरान दैनिक उपयोग की वस्तुए खाद्यान, दवाई, पेट्रोल-डीजल,फल, सब्जियों की दुकानें व अस्पताल खुले रहेगें। उन्होने कहा कि लाॅक डाउन के दौरान कानून व्यवस्था से सम्बन्धित प्रतिष्ठान, पुलिस, चिकित्सा स्वास्थ्य, अरबन स्थानीय निकाय, दमकल, बिजली, पानी, बैंक/एटीएम, पोस्टल, टेलीकाॅम, पेट्रोल पम्प, एलपीजी, डेरी, दवाईयों इत्यादि सेवाये प्रतिबन्ध से मुक्त रहेगें।
जिलाधिकारी ने कहा कि केवल अस्पताल एवं अति महत्वपूर्ण कार्य के लियेे यातायात का साधन उपयोग में लिया जा सकेगा। उन्होने कहा कि सभी दुकानें वाणिज्यिक प्रतिष्ठान कार्यालय फैक्ट्री, वर्कशाप, गोदाम, इत्यादि कार्यशील नही रहेगें। उन्होने कहा कि इस दौरान जनपद से अन्र्तराज्यीय समीमाएं पूर्णतः बन्द रहेगीं। उन्होने कहा कि आवश्यक सामाग्री एवं सेवाओं से सम्बन्धित वाहनों को ही जनपद में प्रवेश की अनुमति रहेगी।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वरिन्दरजीत सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, निदेशक मण्डी निधि यादव, सीएमओ डा शैलजा भट्ट, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, उत्तम सिंह चैहान, ओसी एनएस नबियाल, नरेश चन्द्र दुर्गापाल, मुख्य नगर आयुक्त काशीपुर बंसीधर तिवारी, जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्य, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
– – –
अपर जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।
फ़ोन- 05944-250890,ईमेलhone- diousnagar2013@gmail.com