प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर आ रहे है
रूद्रपुर 18 अक्टूबर- प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर आ रहे है। प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार श्री रावत 20 अक्टूबर को देहरादून से हैलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर प्रातः 09.45 बजे किसान इ0का0 हैलीपैड कुण्डेश्वरी काशीपुर पहुंचेगें। इसके बाद श्री रावत 10 बजे से 11.30 बजे तक भारतीय प्रबन्धन संस्थान (आई0आई0एम0) काशीपुर द्वारा आयोजित न्जजपेीजींृ19.म्दजमतचतमदमनतेीपच थ्संहेीपच कार्यक्रम में प्रतिभाग करेगें। तदुउपरान्त श्री रावत 11.45 बजे काशीपुर से हैलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर 12 बजे पुलिस लाइन रूद्रपुर पहंचेगें। इसके बाद जिलाध्यक्ष भाजपा शिव अरोरा के माता जी के निधन पर सी-22 एलाइंस कालोनी काशीपुर रोड रूद्रपुर पहंुचकर शोक संवेदना व्यक्त करेगें। तद््दपश्चात श्री रावत हैलीकाप्टर द्वारा देहरादून को प्रस्थान करेगें।
– -’-
अपर जिला सूचना अधिकारी,
उधमसिंह नगर।