बंद करे

पूर्व सैनिकों के लिए भर्ती मेले का आयोजन

प्रकाशित तिथि : 30/09/2019

रूद्रपुर 27 सितम्बर 2019- जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी कैप्टन रंजीत सेठ ने बताया दिनांक- 11 अक्टूबर को चंढीगढ़ (12 विंग,एयर फोर्स स्टेशन चंडीगढ़) में पूर्व सैनिकों के लिए भर्ती मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न पब्लिक सेक्टर की कंपनियां प्रतिभाग कर रही है। इस मेले में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां भी शामिल होंगी नियुक्तियां पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर होगी मेला दिनांक-11 अक्टूबर को सुबह 7ः30 बजे से शुरू होगी। अधिक जानकारी हेतु दूरभाष नं0-011-26174531 ई मेल- seopadgr@desw.gov.in पर सम्पर्क कर सकते है।

– – – –
जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।
फ़ोन -05944-250890