• साइट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

पुलिस लाईन प्रांगण में आयोजित हुए कार्यक्रम में पुलिस परेड की सलामी ली गई व राश्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया

प्रकाशित तिथि : 27/01/2020
IMG_7243v

रुद्रपुर 26 जनवरी – देष का 71वां गणतन्त्र दिवस जनपदभर में धूमधाम से हर्शाेल्लास पूर्वक मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम जिला मुख्यालय पर पुलिस लाईन प्रांगण में आयोजित हुए जहां पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद के जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल द्वारा राश्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया व पुलिस परेड की सलामी ली गई। परेड का नेतृत्व परेड कमांडर अमित कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा जनपदवासियों को 71वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई व षुभकामनाएं दी। उन्होेने नागरिको से उन्नत राश्ट्र के निर्माण हेतु आपसी तालमेल के साथ पूरी निश्ठा व ईमानदारी से कार्य करने का आह्वान किया। उन्होने कहा प्रत्येक नागरिक को अपने अधिकारो के साथ ही कर्तव्यो के प्रति संवेदनषील होकर कार्य करना होगा ताकि राश्ट्र उन्नति की ओर तेजी से अग्रसर हो सके। जिलाधिकारी ने कहा हमारे देष के संविधान को बनाते समय हर बात का ध्यान रखा गया है। उन्होने कहा 60 देषों के संविधान का अध्ययन करते हुए भारत का संविधान बनाया गया है। उन्होने कहा हम सब सौभाग्यषाली है हम आजाद देष मे पैदा हुए है। उन्होने कहा हम सभी को केवल आज का न सोचते हुए देष के भविश्य को सोचते हुए कार्य करने होंगे। उन्होने कहा प्रत्येक व्यक्ति जल संरक्षण व जल संवर्द्धन पर मनन करते हुए उर्जा व पानी की बचत पर ध्यान दे। उन्होने कहा स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए सभी लोग इस कार्यक्रम को मिषन के रूप मे ले।
इस अवसर पर वरिश्ठ पुलिस अधीक्षक बरिन्दरजीत सिंह ने जनपदवासिंयो को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा हमे जो दायित्व सौंपे गये है उनका निर्वहन ईमानदारी से करते हुए प्रदेष व जनपद को हर क्षेत्र मे आगे ले जाए। इस अवसर पर परेड के साथ-साथ विभिन्न विकास विभागो द्वारा झांकियो का प्रर्दषन किया गया। विभिन्न विद्यालयो के छात्र-छात्राओ द्वारा संास्कृतिक कार्यक्रमो व देषभक्ति के कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट कर्मचारी भावना षाही को उनके पति अषोक षाही के षहादत पर षाॅल उढाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर सीडीओ मयूर दीक्षित, अपर जिलाधिकारी जगदीष चन्द्र काण्डपाल, उत्तम सिंह चैहान, 31वीं वाहिनी के सेनानायक दद्न पाल सिंह, एएसपी प्रमोद कुमार, देवेन्द्र पिंचा, एसएलओ नरेष दुर्गापाल, एनएस नबियाल, एसडीएम मुक्ता मिश्र, विवेक प्रकाष सहित अनेक पुलिस अधिकारी व अन्य लोग उपस्थित थे।

– – –
जिला सूचना अधिकारी,
उधमसिंह नगर।

फ़ोन –05944-250890