बंद करे

पंचायत सामान्य निर्वाचन-2019 को देखते हुए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने समस्त विभागाध्यक्षो को आदर्श चुनाव आचार संहिता का अनुपालन कराये जाने के निर्देश दिये

प्रकाशित तिथि : 18/09/2019

रूद्रपुर 18 सितम्बर- त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2019 को देखते हुए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने समस्त विभागाध्यक्षो को आदर्श चुनाव आचार संहिता का अनुपालन कराये जाने के निर्देश दिये है। उन्होने बताया राजकीय/विभागीय सम्पत्ति का चुनाव प्रचार हेतु प्रयुक्त किया जाना एवं सम्पत्ति को विरूपित (लोक सम्पत्ति के रूप एवं सुंदरता को हानि पहुंचाना अथवा हस्तक्षेप, क्षति पहुंचाना, बिगाडना अथवा किसी अन्य प्रकार की क्षति पहंुचाना) किया जाना आचार संहिता का उल्लंघन है। उन्होने बताया किसी के भी द्वारा विभागीय सम्पत्ति/लोक सम्पत्ति (कोई भवन, झोपडी, संरचना, दिवार, पेड, बाढ या खम्भा अथवा कोई अन्य निर्माण) का विरूपण किये जाने की दशा में अधिनियम की धारा-3 के अनुसार सम्बन्धित रिटर्निंग आफिसर एवं स्थानीय पुलिस के सहयोग से कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होने बताया यथोचित कार्यवाही नही किये जाने की दशा मे सम्बन्धित प्रत्याशी/राजनैतिक पार्टी को अप्रत्यक्ष लाभ होगा जोकि कर्मचारी आचरण नियमावली, आर्दश आचार संहिता के उल्लंघन की श्रेणी मे आयेगा।

– – – –
जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।
फ़ोन-05944-250890