पंचायत निर्वाचन 2019 की मतगणना तैयारियों को लेकर प्रथम प्रशिक्षण मतगणना कार्य नियोजित किये जाने वाले गणना पर्यवेक्षक,गणना सहायको तथा अन्य अधिकारियो/कर्मचारियो को गांधी हाल पंतनगर में विकास खण्ड बाजपुर,जसपुर,रूद्रपुर व गदरपुर को प्रशिक्षण दिया गया

रूद्रपुर 18 अक्टूबर- आगामी 21 अक्टूबर को त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2019 की मतगणना तैयारियों को लेकर प्रथम प्रशिक्षण मतगणना कार्य नियोजित किये जाने वाले गणना पर्यवेक्षक,गणना सहायको तथा अन्य अधिकारियो/कर्मचारियो को गांधी हाल पंतनगर में विकास खण्ड बाजपुर,जसपुर,रूद्रपुर व गदरपुर को प्रशिक्षण दिया गया।
प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण हिमांशु जोशी ने कहा प्रत्येक मतगणना टेबल पर मतो की गिनती हेतु एक गणना पर्यवेक्षक व चार गणना सहायक नियुक्त किये जायेगें। जनपद के विकास खण्ड खटीमा के मण्डी स्थल में 30,सितारगंज नवीन मण्डी स्थल सितारगंज में 30, रूद्रपुर की एएनझा इ0का0 रूद्रपुर में 24, गदरपुर की रा0इ0का0 गदरपुर में 30, बाजपुर की रा0इ0का0 बाजपुर में 30, काशीपुर की नवीन फल मण्डी काशीपुर में 20 एवं जसपुर की बीएसबी इ0का0 जसपुर में 20 टेबल मतगणना हेतु लागायी जायेगी।
उन्होने कहा कि बाजपुर में 350 कार्मिक,जसपुर में 230, रूद्रपुर में 270, गदरपुर में 350 कार्मिक मतगणना में लगाये गये है साथ ही बाजपुर में 10 टेबल 50 कार्मिक, जसपुर में 6 टेबल 30 कार्मिक, रूद्रपुर में 6 टेबल 30 कार्मिक, गदरपुर में 10 टेबल 50 कार्मिक रिर्जव में रखे गये है।
उन्होने कहा कि मतगणना कार्य निर्वाचन प्रक्रिया का एक अत्यन्त संवेदनशील तथा चरम स्तर है। इसमे अनियमित त्रुटिपूर्ण तथा असावधानी से की गई मतगणना सम्पूर्ण मतगणना प्रक्रिया को दूषित अथवा विनिष्ट कर सकती है, इस लिये मतगणना के कार्य में निर्वाचन आयोग के दिये गये निर्देशों के अनुसार ही कार्य करें। उन्होने कहा कि मतगणना प्रक्रिया की सभी प्रक्रिया को समझे व दी गयी मतगणना से सम्बन्धित सामाग्री की जांच व निरीक्षण सही तरीके से कर ले ताकि आवश्यकता पडने पर सामाग्री का प्रयोग किया जा सकें। उन्होने कहा कि सील पतमेटियो को सावधानी पूर्वक खोल कर मत पत्रों को सुरक्षित रखे। उन्होने कहा कि प्राप्त मतपत्रो का 50-50 की गड््िडया बनायी जायेगी। उन्होने कि निरस्त मतपत्रों की अलग से गड््िडया बनायी जाय।
इस अवसर पर सम्बन्धित विकास खण्डो के आरओ,गणना पर्यवेक्षक व गणना सहायक उपस्थित थे।
– -’-
अपर जिला सूचना अधिकारी,
उधमसिंह नगर