• साइट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

निवर्तमान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना (आईएएस) की पदोन्नति जिलाधिकारी चमोली हो जाने पर आज विकास भवन के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई

प्रकाशित तिथि : 06/08/2021
IMG_9718adx

रूद्रपुर 05 अगस्त,2021-  निवर्तमान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना (आईएएस) की पदोन्नति जिलाधिकारी चमोली हो जाने पर आज विकास भवन के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। अधिकारियों द्वारा अपने सम्बोधन में मुख्य विकास अधिकारी के लगभग एक साल के कार्यकाल की सराहना की। वक्ताओं ने कहा कि निवर्तमान मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद को विकास कार्यो मे अहम भूमिका निभाई तथा विकास कार्यो को गति दी। निवर्तमान मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सभी विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों का पुरा सहयोग रहा, कार्य करने के लिये अच्छी टीम की जरूरत होती है जो मुझे यहां पर मिली। उन्होने कहा कि हमेशा लक्ष्य निर्धारित करते हुये कार्यो का सम्पादन किया जाना चाहिये। उन्होने कहा कि जब मेरे द्वारा मुख्य विकास अधिकारी का दायित्व सम्भाला उस समय कोविड-19 संक्रमण के विषम परिस्थितियां थी किन्तु सभी अधिकारी/ कर्मचारियों ने मिल कर अच्छा कार्य किया जिसके लिये उन्होने सभी अधिकारी/कर्मचारियों को धन्यवाद दिया। उन्होने कहा कि जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू महोदया के नेतृत्व में जो कार्य करने का अनुभव मिला वह एक स्मरणीय है जो भविष्य में भी विकास कार्यो को आगे बढाने में काम आयेगा। उन्होने कहा हमे अपने दायित्वो का निर्वहन भली-भांति से करना चाहिए। उन्होने कहा हमे परिवार की तरह आपस मे मिलजुल कर कार्य करना चाहिए व सरकारी योजनाओ को अंतिम छोर तक पहंुचाने मे अपना पुरा योगदान देना चाहिए। उन्होने कहा सरकारी योजनाओ का लाभ पात्र व्यक्तियो को मिले ऐसी हमारी मंशा होनी चाहिए। इस अवसर पर विकास विभाग की ओर से निवर्तमान मुख्य विकास अधिकारी को मोमेन्टो भेट कर सम्मानित करते भावभीनी विदाई दी। इस दौरान वाहन चालक संघ के केएस नेगी, मनोज कुमार, बब्बन राम, श्रीराम, श्याम लाल आदि ने पुष्प गुच्छ भेट कर सम्मानित किया।
इस मौके पर पीडी हिमांशु जोशी, जिला विकास अधिकारी डा0 महेश कुमार, मुख्य कृषि अधिकारी डा0 अभय सक्सेना, मुख्य उद्यान अधिकारी एचसी तिवारी, सहायक निदेशक मत्स्य संजय कुमार छिमवाल, जिला युवा कल्याण अधिकारी एमएस नगन्याल, अपर जिला सूचना अधिकारी केएल टम्टा, जिला पंचायतराज अधिकारी विद्या सिंह सोमनाल, अग्रणी जिला प्रबन्धक केडी नौटियाल आदि विकास भवन के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
———————————————–

केेएल टम्टा अपर जिला सूचना अधिकारी मो0-7055007023

 
Distt Information Office

114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar
फ़ोन – 05944-250890, ईमेल – diousnagar2013@gmail.com