निवर्तमान अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उत्तम सिंह चैहान का स्थानान्तरण पर आज कलक्टेªट सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में कलक्टेªट परिवार के अधिकारियों/कर्मचारियों ने भावभीनी बिदाई दी

रूद्रपुर 23 अगस्त,2021- निवर्तमान अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उत्तम सिंह चैहान का स्थानान्तरण सचिव हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण तथा अपर मेला अधिकारी, कुम्भ मेला हरिद्वार के पद पर हो जाने पर आज कलक्टेªट सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में कलक्टेªट परिवार के अधिकारियों/कर्मचारियों ने भावभीनी बिदाई दी। जिलाधिकारी ने श्री चैहान को प्रतिक चिन्ह भेट कर बधाई दी। इस दौरान अधिकारियो/कर्मचारियो द्वारा अपने सम्बोधन में अपर जिलाधिकारी को एसएलएओ के पद के साथ ही दिनांक 20 सितम्बर 2018 से अपर जिलाधिकारी के पद पर लगभग चार साल के कार्यकाल की सराहना की। वक्ताओं ने कहा जिस तरह से अपर जिलाधिकारी ने हमारा हर समय मनोबल बढाया व बिना किसी दबाव के काम करने के लिये पे्ररित किया। उससे हमारी कार्य क्षमता को एक उर्जा मिली। साथ ही अपर जिलाधिकारी द्वारा जनपद मेें विभिन्न लोक सभा निर्वाचन, नगर निकाय एवं पंचायतो के चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न कराना व राजस्व से सम्बन्धित कार्यो को कुशलता एवं लगन के साथ किया। कोविड-19 के दौरान दिये गये दायित्वो का निर्वहन करते हुये हर समय तत्पर रहे।
जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी सेवा में स्थानान्तरण एक प्रक्रिया है जिससे होकर अधिकारी एवं कार्मिकों को गुजरना होता है। उन्होने बिदायी समारोह के दौरान बधाई व शुभकामनाऐ दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
निवर्तमान अपर जिलाधिकारी ने जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि अधिकारी व कर्मचारियो ने उनके कार्यकाल में सभी ने उन्हें अच्छा सहयोग दिया जिसके चलते वह जिले में अपने कार्यकाल को सफलता पूर्वक सम्पन्न कर सकंे। उन्होंने अधिकारियों/कर्मचारियों का आह्वान किया कि टीम भावना से बडे से बडे कार्य आसानी से सम्पादित किये जा सकते है। उन्होंने कहा कि टीम व समर्पण भावना से कार्य करने की आदत डालने से कोई भी कार्य असम्भव नही होता। इसलिये सभी कार्मिक टीम वर्क की भावना को विकसित कर अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होने कहा कि अधिकारी/कर्मचारी कभी भी अपने में इगो न आने दे व अपने व्यवहार को सरल स्वभाव का बनाये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, ओसी विवेक प्रकाश, एनएस नबियाल, नरेश चन्द्र दुर्गापाल, मुक्ता मिश्र, राकेश चन्द्र तिवारी, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी उमाशंकर नेगी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पीबी बुधलाकोटी सहित कलक्टेªट के अधिकारी/कर्मचारी व अन्य लोग उपस्थित थे।
———————————————
संजय कुमार छिम्वाल जिला सूचना अधिकारी/सहायक निदेशक मत्स्य मो0-9760641111
के0एल0 टम्टा अपर जिला सूचना अधिकारी मो0-7055007023