• साइट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

निर्वाचन कन्ट्रोल रूम की स्थापना जिला कार्यालय के अपदा प्रबन्धन कक्ष में कर दी गई है। जिसका दूरभाष नम्बर-05944-250222, 250481, 250500, 250501 एवं टोल फ्री नं0-1950 है

प्रकाशित तिथि : 17/03/2024

रूद्रपुर, 16 मार्च,2024- लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को शांति पूर्वक, पारदर्शिता एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराने हेतु जनपद उधमसिंह नगर में निर्वाचन कन्ट्रोल रूम की स्थापना जिला कार्यालय के अपदा प्रबन्धन कक्ष में कर दी गई है। जिसका दूरभाष नम्बर-05944-250222, 250481250500, 250501 एवं टोल फ्री नं0-1950 है।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह ने  शनिवार को कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया व कि निर्वाचन के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए कन्ट्रोल रूम से सूचनायें प्राप्त कर सकते हैं। कन्ट्रोल रूम जो 24×7 कार्य करेगा जिसके संचालन हेतु 24 घंटे कार्मिकों की तैनाती की गई है।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, उप जिलाधिकारी गौरव पाण्डेय, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी उमाशंकर नेगी आदि उपस्थित थे।
————————————–

गोविंद सिंह बिष्ट, जिला सूचना अधिकारी, ऊधम सिंह नगर फोन नं0- 05944250890