निदेशक यूआईडीएआई नई दिल्ली रमनदीप सिंह ने आज वीडियो काॅन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से जनपद स्तरीय आधार माॅनिटरिंग समिति की बैठक ली
रूद्रपुर 19 नवम्बर 2022- निदेशक यूआईडीएआई नई दिल्ली रमनदीप सिंह ने आज वीडियो काॅन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से जनपद स्तरीय आधार माॅनिटरिंग समिति की बैठक ली। बैठक में प्रोजेक्ट मैनेजर यूआईडीएआई उत्तराखण्ड शिव प्रसार उनियाल ने बताया कि भारत सरकार एवं यूआईडीएआई के द्वारा जारी गाईडलाईनों के अनुसार सभी नागरिकों को जिनके आधार कार्ड बने हुए 10 वर्ष पूर्ण हो चुके है उनको अपने आधार कार्ड में अपना पते का प्रमाण (पीओए) एवं पहचान का प्रमाण (पीओआई) अपडेट कराना आवश्यक है। उन्होने बताया कि विगत दस वर्षों के दौरान आधार नम्बर व्यक्ति के पहचान के प्रमाण के रूप में उभरा है। उन्होने बताया कि आधार नम्बर का उपयोग विभिन्न सरकारी योजनओं एवं सेवाओं का लाभ उठाने के लिए किया जा रहा है। श्री उनियाल ने बताया कि इन योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ उठाने के लिए सर्वसाधारण को व्यक्तिगत नवीनतम विवरण से आधार डाटा को अपडेट रखना है ताकि आधार प्रमाणीकरण/सत्यापन में असुविधा न हो। उन्होने कहा कि ऐसे व्यक्ति जिन्होने अपना आधार 10 वर्ष पूर्व बनवाया थ एवं तदोपरांत इन सालों में कभी अपडेट भी नही करवाया है, ऐसे आधार नंबर धारकों को डाॅक्यूमेंट अपडेट करवाने का आग्रह किया जाता है। उन्होने कहा कि 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का भी आधार अवश्य बनवायें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्या, जिला शिक्षा अधिकारी ऐके सिंह, समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध, एएलडीएम पंकज रावत, सीओ आरडी मठपाल, ई-डिस्ट्रीक्ट मैनेजर जातवेद पाण्डे सहित विभिन्न बैंको के अधिकारी आदि उपस्थित थे।
——————————————–
अहमद नदीम, जिला सूचना अधिकारी, 05944250890