बंद करे

निःशुल्क राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

प्रकाशित तिथि : 11/09/2019

रूद्रपुर 10 सितम्बर,2019- सचिव/सिविल जज (सीडि0) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अविनास कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशो के क्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में 14 सितम्बर,2019 को जिला न्यायालय रूद्रपुर में वाह््य दिवानी न्यायालयो काशीपुर,जसपुर,बाजपुर व खटीमा एवं सितारगंज में निःशुल्क राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। जिसमे फौजदारी वादों के शमनीय मामले,धारा-138 एन.आई.एक्ट,मनी रिकवरी,मोटर दुर्घटना प्रतिकर,वैवाहिक एवं पारिवारिक,श्रम विवाद,भूमि अर्जन,राजस्व,विद्युत,जलकर के बिलांे,वेतन भत्तों, सेवानिवृृत्त,बैंक ऋण आदि मामलों से सम्बन्धित का निस्तारण किया जायेगा। उन्होने आम जन से आग्रह किया है कि जिस किसी के मामले न्यायालय में विचाराधीन या प्री-लिटीगेशन के उपरोक्त प्राकृृतिक के मामलो को राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित करवाकर लाभ उठाये। उन्होने कहा कि अपने मामलो को राष्ट्रीय लोक अदालत में संदर्भित करवाने के लिये 12 सितम्बर,2019 तक किसी भी कार्य दिवस में सम्बन्धित न्यायालय में स्वयं या अधिवक्ता के माध्यम से प्रार्थना पत्र देकर अपने मामलो का निस्तारित करवा सकते है।

– – –

अपर जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह निगर।
फ़ोन -05944-250890