बंद करे

नालसा (वरिष्ठ नागरीकों के लिये विधिक सेवाये) योजना 2016 के क्रियान्वयन हेतु बहुउद््देशीय शिविर का आयोजन किया गया

प्रकाशित तिथि : 22/07/2019
IMG_2759v

रूद्रपुर 21 जुलाई- उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशन पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उधमसिंह नगर द्वारा रा0बा0उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामनगर,रूद्रपुर में नालसा (वरिष्ठ नागरीकों के लिये विधिक सेवाये) योजना 2016 के क्रियान्वयन हेतु बहुउद््देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला जज नरेन्द्र दत्त द्वारा दीप प्रज्जवलित कर शिविर का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर जिला जज ने कहा आम जन को एक ही स्थान पर सभी तरह की सुविधाये मुहैया कराने व कानून की विभिन्न जानकारी देने  के लिये इस तरह के शिविरों का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किया जाता है। उन्होने कहा इस तरह के कार्यक्रमो से लोगो को उनके कर्तव्यो व अधिकारों के प्रति भी जागरूकता आती है। उन्होने कहा इस तरह के कार्यक्रमों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाय ताकि शिविरों के माध्यम से आम जन को कानून की जानकारी अधिक से अधिक हो सकें।
इस अवसर पर सचिव/सिविल जज (सी0डि0) अविनाश कुमार श्रीवास्तव ने कहा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का मुख्य उद््देश्य समाज के दुर्वल वर्ग,गरीब,लाचार,अर्थिक आधार पर पिछडे लोगों को न्याय दिलाना है। उन्होने कहा प्राधिकरण का आमजन तक सामाजिक,आर्थिक व राजनैतिक न्याय पहुचाना मुख्य उद्देश्य है। प्राधिकरण द्वारा गरीब लोगों को निःशुल्क विधिक सहायता दी जाती है।
इस अवसर पर अधिवक्ता रमेश चन्द्र शर्मा रघुवीर सिंह द्वारा भरण पोषण अधिनियम-2007,राजेश पाण्डे द्वारा नशा मुक्ति के सम्बन्ध में जानकारी देने के साथ-साथ विभिन्न हैल्प लाईन व टोल फ्री नम्बरो की जानकारी दी गयी। प्रथम अपर सिविल जज छवि बंसल द्वारा घरेलू हिंसा अधिनियम की जानकारी,अपर जिला जज विजय लक्ष्मी द्वारा बच्चों के विषय में जानकारी दी। उन्होने कहा बच्चों व अभिभावक आपस में संवाद बनाये रखे सभी लोग अपने अधिकारो के प्रति जागरूक रहे। श्रीमती ललिता द्वारा एफआईआर से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करायी गयी।
इस अवसर पर स्वास्थ,पशुपाल,समाज कल्याण,श्रम,महिला कल्याण,राजस्व,उद्यान,विद्युत आदि विभागों द्वारा स्टाल लगाये गये। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 38 विकलांग प्रमाण पत्र बनाये गये। वही स्वास्थ विभाग द्वारा सुगर व बीपी की भी जांच की गयी। राजस्व विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के 76 फार्मो को सत्यापित किया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न पेंशन योजनाओं के फार्म वितरित किये गये। श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों को मौके पर शिलाई मशीन भी वितरित की गयी। जिला जज ने लगाये गये सभी स्टालों का निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त की।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान,अध्यक्ष बार एसोशिएशन दीवाकर पाण्डे,अरूण शुक्ला,राजीव चोपडा,एसपी सिंह,अशीष त्रिपाठी,संजय पाल,उप जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र,एसपी देवेन्द्र पिंचा,तहसीलदार डा0 अमृता शर्मा सहित न्यायिक सेवा के अधिकारी उपस्थित थे।
– – –

जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।