नानकमत्ता गुरूद्वारा प्रबन्धन कमेटी की जांच के सम्बन्ध में
प्रकाशित तिथि : 22/06/2019
रूद्रपुर 21 जून- नानकमत्ता गुरूद्वारा साहिब, गठित गुरूद्वारा प्रबन्धन कमेटी की जांच के सम्बन्ध में जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने जांच के आदेश दिये थे। जांच अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित व मुख्य कोषाधिकारी भूपेन्द्र प्रसाद काण्डपाल उधमसिंह नगर को नामित किया है। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में कोई भी व्यक्ति अपना लिखित या मौखिक कथन देना चाहते है तो वह विज्ञप्ति जारी होने के तीन दिन के भीतर कार्य दिवस में मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है अथवा 25 जून,2019 को सांय 03 बजे तहसील सितारगंज में दिया जा सकता है।
– – – –
अपर जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।
फ़ोन-05944-250890