बंद करे

नशे की प्रवृत्ति को रोकने व नशे के कारोबारियों पर नकेल कसने के उद्धेश्य से सचिव/सिविल जज(सीनियर डिविजन) अविनाश कुमार श्रीवास्तव ने बैठक ली

प्रकाशित तिथि : 16/11/2019
IMG-20191116-Wv

रूद्रपुर 16 नवम्बर 2019- नशे की प्रवृत्ति को रोकने व नशे के कारोबारियों पर नकेल कसने के उद्धेश्य से सचिव/सिविल जज(सीनियर डिविजन) अविनाश कुमार श्रीवास्तव ने ए.डी.आर. केन्द्र रूद्रपुर के सभा कक्ष में आंठो तहसील हेतु गठित विशेष ईकाईयों के सदस्यों की बैठक ली उन्होने बताया नालसा (नशा पीड़ितों एवं नशा उन्मूलन के लिये विधिक सेवायें) योजना 2015 के क्रियान्वयन हेतु जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिले की आठो तहसीलों हेतु विशेष इकाइयों का गठन किया गया है। इस प्राधिकरण द्वारा पूर्व में ड्रग बेचने वालो,ड्रग ट्रान्सपोर्टर व ड्रग विक्रेताओं आदि की पहचान करने हेतु पराविधिक कार्यकर्ताओं तथा एन.जी.ओ. की संयुक्त टीम बनाई गई है। इस टीम द्वारा जनपद में सर्वे कर रिपोर्ट प्रधिकरण के कर्यालय में उपलब्ध कराई गई। उन्होने पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा नशे का व्यापार करने वाले सप्लायर व पैडलर्स के चिन्हीकरण के आधार पर आकस्मिक छापेमारी कर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करें। उन्होने कहा इस कार्य को एक मिशन के रूप में ले ताकि समाज से इस बुराई का पूर्ण रूप से खात्मा हो सके।
बैठक में पैनल एडवोकेट रमेश चन्द्र शर्मा अखलाख अहमद पराविधिक कार्यकर्ता मुकेश चन्द्र, नसीर अहमद,सेवक सिंह मोहम्मद शाहिद,आमोद कुमार पाण्डेय वन विभाग, स्वास्थय विभाग व पुलिस अधिकारियों द्वारा भाग लिया गया।

– – – –
जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।

फ़ोन –05944-250890