बंद करे

धार्मिक त्यौहारोेें/आयोजनो के चलते जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु विशेष सर्तकता एवं सावधानी बरते जाने के निर्देश दिये

प्रकाशित तिथि : 21/10/2020
IMG-20200813-WA0127v

रूद्रपुर 19 अक्टूबर 2020- नवरात्री, दशहरा, दीपावली एवं ईद ए मिलाद/मिलाद उल नवी बारावफात जैसे धार्मिक त्यौहारोेें/आयोजनो के चलते धार्मिक स्थलों, बाजारों पार्को, सार्वजनिक स्थानों, पर्यटक स्थलो, माॅल्स एवं सार्वजनिक परिवहनों में अत्यधिक भीड़ भाड़ होने की सम्भावनाओं को मध्यनजर रखतें हुए जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु विशेष सर्तकता एवं सावधानी बरते जाने के निर्देश जिला प्रशासन, पुलिस स्वास्थ्य, स्थानीय निकाय एवं अन्य सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को दिये उन्होने जनपदवासियों से अपील की है कि वर्तमान में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए मास्क सोशल डिसटेंसिंग, सैनिटाइजर नियमित रूप से हाथ धोने साफ-सफाई के साथ ही लक्षण प्रतीत होने पर चिकित्सीय परामर्श के अतिरिक्त भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में कम से कम आवाजाही से बचें। उन्होने कहा कि नोवल कोरोना वायरस की अभी तक कोई दवा नही आई है। इसलिए इससे बचने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी के आहवान ‘‘जब तक दवाई नही ंतब तक ढिलाई नही‘‘ के सन्देश के प्रति जागरूक रहकर अपना व्यवहार बदलकर कोरोना से लड़ना है और इस वैश्विक महामारी को हराना है।
कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में त्यौहारों के दृष्टिगत व्यापारियों स्टेक होल्डर्स होटल रैस्टोरेन्ट संचालकों से निरन्तर सम्पर्क बनाते हुए फेशकवर मास्क एवं 02 गज की सामाजिक दूरी का अक्षरस पालन करायें। उन्होने चिकित्सा एवं पुलिस प्रशासन को आवश्यक दवा वितरण सैम्पलिंग एवं सुरक्षा व्यवस्था चाक चैबन्द बनाये रखने को कहा। उन्होनें सभी कार्यालयध्यक्षों को कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु पोस्टर पम्पलेट ब्राउशर दीवार लेखन डुगडुगी व लाउडस्पीकर के माध्यम से जनमानस जागरूक करने को कहा।

– – – – –
योगेश मिश्रा उप निदेशक/जिला सूचना अधिकारी
मो0न0-7055007008
के0एल0 टम्टा अपर जिला सूचना अधिकारी
मो0न0-7055007023

फ़ोन- 05944-250890, ईमेल- diousnagar2013@gmail.com