दुर्घटनाओं की जांच हेतु जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने मजिस्ट्रीयल जांच हेतु उप जिलाधिकारी विवके प्रकाश को नामित किया है
रूद्रपुर 18 अक्टूबर 2019- दिनांक 11 मई 2019 को समय 05ः30 बजे प्राईवेट स्कूल बस मेन हाईवे पुलभट्टा के पास बस संख्या-यू0के06पी0ए0 0780 की टक्कर से रामचन्द्र नाम के व्यक्ति की दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। उक्त जाच हेतु जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने मजिस्ट्रीयल जाच उप जिलाधिकारी विवके प्रकाश को नामित किया है। उन्होंने कहा यदि किसी भी व्यक्ति को अपना पक्ष रखना हो अथवा किसी के पास कोई अन्य जानकारी हो तो वह दिनांक-6 नवम्बर 2019 तक किसी भी कार्य दिवस में प्रातः-10ः00 बजे से सांय-05ः00 बजे तक बयान हेतु या साक्ष्य/दस्तावेज सहित उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते है।
– – – –
2- दिनांक 07 जनवरी 2018 को समय 07ः30 बजे बण्डिया के पास बस संख्या-यू0पी025टी 9677 की टक्कर से अब्दुुल रशीद व साहिल नाम के व्यक्ति दुर्घटना में घायल हो गये थे। उक्त जाँच हेतु जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने मजिस्ट्रीयल जाँच उप जिलाधिकारी विवेक प्रकाश को नामित किया है। उन्होंने कहा यदि किसी भी व्यक्ति को अपना पक्ष रखना हो अथवा किसी के पास कोई अन्य जानकारी हो तो वह दिनांक-6 नवम्बर 2019 तक किसी भी कार्य दिवस में प्रातः-10ः00 बजे से सांय-05ः00 बजे तक बयान हेतु या साक्ष्य/दस्तावेज सहित उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते है।
– – – –
3- दिनांक-04 जून 2019 को समय 02ः00 बजे रोडबेज बस अडडे से पहले किच्छा के पास टैम्पो संख्या-यू0के06टी0ए0 4247 की टक्कर से कमलेश व अंजलि नाम की महिला दुर्घटना में घायल, दिनांक-29 अप्रैल 2019 को समय-01ः20 बजे शीलचन्द्र फैक्ट्री किच्छा के पास टैम्पो संख्या-यू0के06टी0ए0 4979 की टक्कर से रीना व सेवक नाम के महिला,पुरूष दुर्घटना में घायल व दिनांक-10 जून 2019 को समय 9ः30 बजे शीलचन्द्र एग्रो आयल प्रा0लि0 फैक्ट्री किच्छा के पास टैम्पो संख्या-यू0के06टी0ए0 4348 की टक्कर से माया देवी व मंगली नाम की महिला की दुर्घटना में मृत्यु हो गई। उक्त जाँच हेतु जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने मजिस्ट्रीयल जाँच उप जिलाधिकारी विवेक प्रकाश को नामित किया है। उन्होंने कहा यदि किसी भी व्यक्ति को अपना पक्ष रखना हो अथवा किसी के पास कोई अन्य जानकारी हो तो वह दिनांक-6 नवम्बर 2019 तक किसी भी कार्य दिवस में प्रातः-10ः00 बजे से सांय-05ः00 बजे तक बयान हेतु या साक्ष्य/दस्तावेज सहित उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते है।
– – – –
अपर जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।