बंद करे

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2019

प्रकाशित तिथि : 11/10/2019
IMG_4720s

रूद्रपुर 10 अक्टूबर- त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2019 के द्वितीय चरण 11 अक्टूबर को बाजपुर, काशीपुर व जसपुर विकास खण्ड में होने वाले मतदान को देखते हुए आज बाजपुर ब्लाक की 174 पोलिंग पार्टिया राजकीय इन्टर कालेज, बाजपुर से व काशीपुर ब्लाक की 128 पोलिंग पार्टिया नवीन मण्डी, काशीपुर तथा जसपुर ब्लाक की 167 पोलिग पार्टियां विश्वम्भर शरण वैदिक इंटर कालेज जसपुर से अपने मतदान स्थलो को रवाना हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिंदरजीत सिंह ने बाजपुर, काशीपुर व जसपुर विकास खण्डो का भ्रमण करते हुए निर्वाचन मे लगे कार्मिको से कहा सभी कार्मिक निर्वाचन आयोग के निर्देशो का पालन करते हुए निष्पक्ष, पारदर्शी चुनाव सम्पन्न कराये। उन्होने कहा इस कार्य हेतु जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन आप के साथ है। उन्होने कहा सभी मतदान पार्टिया अपने निर्धारित मतदान केन्द्रो पर ही रात्रि विश्राम करे तथा बाहरी व्यक्तियो का किसी भी प्रकार का आतिथ्य स्वीकार न करे। उन्होने कहा महिला मतदान कार्मिको को मतदान केन्द्र पर रात्रि विश्राम से सशर्त छूट दी जा रही है। उन्होने कहा महिला कार्मिक मतदान दिवस पर प्रातः 06 बजे मतदान केन्द्र पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा। उन्होने सभी सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट को निर्देश देते हुए कहा कि वे आज सांयकाल से मतदान केन्द्रो की रेंडमली चेकिंग करने के निर्देश दिये। उन्होने मतदान केन्द्रो मेे अनुपस्थित रहने वाले कार्मिको के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होने सभी पीठासीन अधिकारियो को मतदान शुरू होने तथा प्रत्येक 02 घंटे मे मतदान प्रतिशत की सूचना सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटो को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा सभी पीठासीन अधिकारी प्रातः 08 बजे से मतदान अवश्य रूप से शुरू करवा दे। उन्होने कहा सभी कार्मिक मतदान सामग्री लेते समय सभी दश्तावेजो एवं मतदान सामग्री का मिलान सूची से अवश्य कर ले। उन्होने कहा सभी कार्मिक पूरी निष्ठा व तत्परता के साथ कार्य करे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया त्रिस्तरीय चुनाव सम्पन्न कराने हेतु जनपद मे 19 जोन व 98 सेक्टर बनाये गये है। बाजपुर विकास खण्ड को 04 जोन व 16 सेक्टर मे, काशीपुर ब्लाक को 04 जोन व 09 सेक्टर तथा जसपुर ब्लाक को 03 जोन व 14 सेक्टर मे विभाजित किया गया है। बाजपुर विकास खण्ड मे 174 मतदान स्थल, काशीपुर विकास खण्ड मे 128 मतदान स्थल व जसपुर ब्लाक मे 157 मतदान स्थल बनाये गये है। उन्होने बताया बाजपुर विकास खण्ड मे कुल मतदाता 95963 है जिसमे 46304 महिलाएं व 49659 पुरूष मतदाता, काशीपुर विकास खण्ड मे कुल मतदाता 60749 जिसमे 29375 महिलाए व 31364 पुरूष मतदात व जसपुर विकास खण्ड मे 86179 कुल मतदाता जिसमे 41109 महिलाए व 54070 पुरूष मतदाता सम्मिलत है। उन्होने बताया बाजपुर विकास खण्ड मे 110 संवेदनशील, 65 अतिसंवेदनशील मतदेय स्थल, काशीपुर विकास खण्ड मे 75 संवदेनशीन व 33 अतिसंवेदनशील तथा जसपुर विकास खण्ड मे 52 संवेदनशील व 103 अति संवदेशील मतदेय स्थल है। मतदान पार्टी मे 01 पीठासीन अधिकारी, 03 पुरूष मतदान अधिकारी व 01 महिला मतदान अधिकारी सम्मिलत है।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी एपी बाजपेयी, सुन्दर सिंह, नरेश दुर्गापाल सहित जोनल मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित थे।

– – – –
जिला सूचना अधिकारी,
उधमसिंह नगर।
फ़ोन -05944-250890