त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2019 मतगणना कार्यक्रमों की कवरेज हेतु प्रेस प्राधिकार पत्र निर्गत किये
रूद्रपुर 24 सितम्बर – त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2019 को देखते हुए जनपद के विभिन्न समाचार पत्रों के सम्पादकों, प्रिंट मीडिया, इलैक्ट्राॅनिक मीडिया के प्रतिनिधियों को निर्वाचन कार्यो के मतदान व मतगणना कार्यक्रमों की कवरेज हेतु प्रेस प्राधिकार पत्र निर्गत किये जाने है उक्त जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी/उपजिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) मयूर दीक्षित ने बताया जिन सम्पादकों/प्रेस प्रतिनिधियों को प्रेस पास निर्गत किये जाने है वे अपने 02 पासपोर्ट साईज फोटो व नियुक्ति पत्र जिला सूचना कार्यालय ऊधमसिंह नगर में 28 सितम्बर 2019 तक जमा करा सकते है ताकि मतदान व मतगणना हेतु प्राधिकार पत्र निर्गत किये जा सके। उन्होने बताया त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन लड़ने वाले प्रेस प्रतिनिधियों को प्रेस प्राधिकार पत्र निर्गत नही किया जायेगा।
– – – –
2-जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने बताया चुनाव आयोग के निर्देशों के क्रम में प्रधान ग्राम सभा, सदस्य क्षेत्र पंचायत के उम्मीदवार को मतदान से पूर्व चुनाव प्रचार-प्रसार हेतु एक-एक हल्का वाहन अनुमन्य होगा। उन्होने बताया इसी तरह सदस्य जिला पंचायत के उम्मीदवार तथा उसके निर्वाचन अभिकर्ता को चुनाव प्रचार-प्रसार हेतु एक-एक हल्का वाहन अनुमन्य होगा। उन्होने बताया उपरोक्त प्रयोजन हेतु वाहन की अनुमति निर्वाचन अधिकारी/सहायक निर्वाचन अधिकारी द्वारा दी जायेगी। उन्होने बताया निर्वाचन के दौरान प्रधान ग्राम पंचायत, सदस्य क्षेत्र पंचायत, सदस्य जिला पंचायत के उम्मीदवारो द्वारा पोस्टर, बैनर, वाहन किराया व तेल व ईधन के व्यय का दैनिक विवरण निर्वाचन अधिकारी/सहायक निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुुत करना होगा। जिलाधिकारी ने बताया शांति पूर्ण चुनाव हेतु पूर्वाहन 09ः00 बजे से पूर्व तथा रात्रि 08ः00 बजे के बाद लाउडस्पीकर के प्रयोग पर प्रतिबन्ध लगाया गया है। उन्होने कहा साथ ही उम्मीदवारों द्वारा एक ही स्थान पर लगातार लाउडस्पीकर के प्रयोग पर भी प्रतिबन्ध है। जिलाधिकारी ने सभी उम्मीदवारों से कहा है वे चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार प्रचार-प्रसार करें।
– – – –
जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।
फ़ोन -05944-250890