तहसील दिवस में उठी समस्याओं को अधिकारी गंभीरता से लेते हुए त्वरित गति से निस्तारित करना सुनिश्चित करंे यह निर्देश जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने मंगलवार को विकास खण्ड सभागार में आयोजित तहसील दिवस में अधिकारियों को दिये
गदरपुर, 18 मार्च, 2025 (सू0वि0)- तहसील दिवस में उठी समस्याओं को अधिकारी गंभीरता से लेते हुए त्वरित गति से निस्तारित करना सुनिश्चित करंे यह निर्देश जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने मंगलवार को विकास खण्ड सभागार में आयोजित तहसील दिवस में अधिकारियों को दिये। उन्होने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण सरकार की प्राथमिकता है, इसलिए तहसील दिवस में पंजीकृत समस्याओं को 31 मार्च तक निस्तारित करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि जनता को अनावश्यक कार्यालयो के चक्कर न लगाना पड़े। उन्होने कहा कि अधिकारियों/कर्मचारियों से कहा कि जनता की समस्याओं को सामाधान की ओर लेजाकर निस्तारण करें। जिलाधिकारी ने कहा कि समस्या जिस स्तर की है उसी स्तर पर समाधान करना सुनिश्चित करें। उन्होने ने कहा कि सरकार की योजनओं को अन्तिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाना हम सबकी जिम्मेदारी है। इसलिए सभी अधिकारी संवेदनशीलता से कार्य करना सुनिश्चित करें।
विकास खण्ड सभागार में आयोजित तहसील दिवस में पुलिया निर्माण, बिजली, सड़क निर्माण व सड़क मरम्मत, जल निकासी, भूमि का मालिकाना हक, राशन कार्ड, अतिक्रमण, आदि से सम्बन्धित 73 शिकायतें पंजीकृत हुई जिसमे से अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
तहसील दिवस में वार्ड नं0 4 दिनेशपुर निवासी लाखन लाल, रानीनगर निवासी केवल कृष्ण ने रास्ते से अतिक्रमण हटाने का अनुरोध किया। जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को निरीक्षण कर अमिक्रमण हटाने के निर्देश दिये। भोला कालोनी निवासी अंकित व वीरपाल ने धोखाधड़ी कर रूपये हड़पने कि शिकायत की। जिस पर जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। गदरपुर निवासी विनोद कुमार ने राज्य आन्दोलनकारी का दर्जा दिलाने की मांग की। जिसपर उप जिलाधिकारी को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान समिति गदरपुर, अध्यक्ष नगर पंचायत गुलरभोज सतीश चुघ ने मालिकाना हक, बंजर भूमि हस्तारन्त्रण करने, खानपुर निवासी कश्मीर चन्द ने रास्ता दिलाने की मांग रखी। जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को जांच कर समाधान करने के निर्देश दिये। अध्यक्ष नगर पालिका परिषद गदरपुर मनोज गुम्बर, गदरपुर निवासी मो0 यामीन, कोपा निवासी मनोज देवशणी, राकेश बाबू, सभासद वार्ड नं0 2 नरगिस ने विद्युत पोल लगाने, विद्युत लाईन ठीक करन, सकैनिया निवासी रमेश कुमार ने विद्युत ट्रांसफार्म की मांग रखी। जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को मौके का निरीक्षण कर समाधान करने के निर्देश दिये। करतारपुर निवासी नगमा ने राशन कार्ड बनाने की मांग रखी। जिस पर जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। हरिपुरा निवासी अमरीक सिंह ने दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने की मांग रखी। जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को जांच कर प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश दिये। नन्दपुर निवासी चन्दन सिंह व समस्त ग्रामवासी रजपुरा ने सड़क मरम्मत की मांग रखी। जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोनिवि को निरीक्षण कर सड़क ठीक कराने के निर्देश दिये। अध्यक्ष नगर पालिका परिषद गदरपुर मनोज गुम्बर ने पुरानी मंडी वार्ड 11 में पानी निकासी, नहर सफाई, गुलरभोज मोड़ पर पुरानी पुलिया को ऊचा कराने की मांग रखी। जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी व अधिशासी अभियंता लोनिवि को ड्रेनेज प्लान बनाकर वर्षाकाल से पूर्व समाधान करने के निर्देश दिये। नगर पालिका अध्यक्ष श्री गुम्बर ने गरपुर वाईपास रोड पर विद्युत लाईट लगाने की मांग रखी ताकि किसी प्रकार की सड़क दुर्घटना न हो। जिस पर जिलाधिकारी ने एनएचएआई व अधिशासी अधिकारी लोनिवि को सर्वे कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। पिपलिया निवासी मुकेश वाला ने व्हील चेयर दिलाने की मांग रखी। जिस पर जिलाधिकरी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को जांच कर व्हील चेयर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
तहसील दिवस के उपरांत जिलाधिकारी ने गुरभोज मोड़ पर नाला, पुलिया, पुराने अस्पताल, सिंचाई विभाग की भूमि, आवास विकास में पुरानी पानी की टंकी का निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील दिवस में मौके पर जिन समस्याओं का निस्तारण संभव नहीं हो पाया है, उन समस्याओं को सम्बन्धित विभागों को हस्तगत किया जा रहा हैं, उन सभी समस्याओं का समयबद्धता एवं प्राथमिकता से सम्बन्धित अधिकारी निस्तारण करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागो व स्वयं सहायकता समूह की महिलाओं द्वारा लगाये गये स्टालो का निरीक्षण कर स्थानीय उत्पादों की खरीददारी भी की।
तहसील दिवस में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, संयुक्त मजिस्ट्रेट आशिमा गोयल, अध्यक्ष नगर पालिका गदरपुर मनोज गुम्बर, अध्यक्ष नगर पंचायत गुलरभोज सतीश चुघ, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा गुंजन सुखीजा, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ0 अभय सक्सेना, मुख्य उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह, महाप्रबन्धक उद्योग विपिन कुमार, अधिशासी अभियंता लोनिवि ओपी सिंह, विद्युत उमाकांत चतुर्वेदी, जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार, खण्ड विकास अधिकारी आतिया परवेज, जिला प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन आदि उपस्थित थे।
—————————————————
जिला सूचना अधिकारी, ऊधम सिंह नगर।
—