ट्रैफिक चालान के वादों के निस्तारण हेतू
प्रकाशित तिथि : 19/03/2019
रूद्रपुर 18 मार्च- सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रूद्रपुर अरूण वोहरा ने बताया कि माननीय मुख्य न्यायाधीश उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय, नैनीताल के निर्देशों के क्रम मे दिनांक 06 अपे्रल, 2019 को जिला न्यायालय रूद्रपुर तथा दीवानी न्यायालय काशीपुर, खटीमा, जसपुर, सितारगंज व बाजपुर में टेªफिक चालान के वादों के निस्तारण हेतू लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने आम जनता से अनुरोध किया है कि वे न्यायालयो मे लम्बित ट्रेफिक चालान के मामलो को लोक अदालत मे निस्तारण करवाकर इस अवसर का लाभ उठाये।
– – – –
जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।
फ़ोन-05944-250890