बंद करे

जिला पंचायत उधमसिंह नगर के नव निर्वाचित मा0 अध्यक्ष श्रीमती रेनू गंगवार, मा0 उपाध्यक्ष श्री त्रिनाथ विश्वास व जिला पंचायत सदस्यो का जिला पंचायत प्रांगण मे शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ

प्रकाशित तिथि : 02/12/2019

रूद्रपुर 01 दिसम्बर-जिला पंचायत उधमसिंह नगर के नव निर्वाचित मा0 अध्यक्ष श्रीमती रेनू गंगवार, मा0 उपाध्यक्ष श्री त्रिनाथ विश्वास व जिला पंचायत सदस्यो का जिला पंचायत प्रांगण मे शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल द्वारा अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती रेनू गंगवार को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई जबकि अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती रेनू गंगवार द्वारा उपाध्यक्ष त्रिनाथ विश्वास जिला पंचायत सदस्य श्रीमती भागीरथी, चन्द्रशेखर मुडेला, श्रीमती गीता पाण्डे, अमर शंकर यादव, त्रिलोक सिंह, श्रीमती अनिमा, उत्तम आचार्य, वीर सिंह, उदय सिंह, दुर्गेश कुमार, श्रीमती असना बेगम, श्रीमती नीलम राना, श्रीमती हरविंदर कौर, श्रीमती दीपा देवी, श्रीमती कमला देवी, सुमन सिंह, श्रीमती परमीत कौर, श्रीमती अमिता विश्वास, श्रीमती मोनिका, अजित पाल सिंह, श्रीमती दीपा, श्रीमती गंगा, हरजस पाल सिंह, विपिन कुमार, हरदेव सिंह, श्रीमती अमनदीप कौर, श्रीमती मीना रानी, सतीश कुमार, सद्दाम, श्रीमती अफरोज जहां व श्रीमती जन्तुल फिरदौस को शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेनू गंगवार ने सहयोग के लिए सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा सभी को साथ लेकर जिला पंचायत उधमसिंह नगर को और उन्नत बनाने के कार्य किये जायेंगे। इस अवसर पर केन्द्रीय राज्य मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने कहा जिला पंचायत उधमसिंह नगर को पहचान दिलाने के लिए सभी लोग आपस मे मिलकर कार्य करे। उन्होने कहा जिला पंचायत उधमसिंह नगर ने पहले भी अपनी छवि बनाई है इसके लिए भारत सरकार से उसे प्रथम स्थान मिला है। उन्होने कहा इस स्थान को बरकरार रखने के लिए सभी मिल जुलकर कार्य करे। परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने गंगवार परिवार को बधाई देते हुए कहा चैथी बार लगातार जीतकर इस परिवार ने कीर्तिमान बनाया है। उन्होने कहा सभी जनप्रतिनिधियो की पहली प्राथमिकता जनभावनाओ का सम्मान करना होना चाहिए। उन्होने कहा आज जो आप लोगो को जिम्मेदारी मिली है सभी लोग दलगत राजनीति से उपर उठकर कार्य करे। शपथ ग्रहण समारोह मे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद गंगवार, विधायक राजेश शुक्ला, हरभजन सिंह चीमा, आदेश चैहान, सौरभ बहुगुणा, शिव अरोरा, सुरेश परिहार, विधायक बहेडी छत्रपाल गंगवार आदि ने भी अपने विचार रखे।
इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुशीला गंगवार, विधायक राजकुमार ठुकराल, सुरेश गंगवार, हरेन्द्र सिंह लाडी, उपेन्द्र चैधरी, विपिन जलहोत्रा, ब्लाक प्रमुख ममता जलहोत्रा, पूनम, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत तेज सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

– – – –
जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।

फ़ोन –05944-250890