जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने गुरूवार को डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में सेक्टर, जोजन मजिस्ट्रेटों तथा पुलिस सेक्टर ऑफीसरों हेतु आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया
रुद्रपुर 08 फरवरी, 2024- आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भय रहित माहौल में सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें। यह निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने गुरूवार को डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में सेक्टर, जोजन मजिस्ट्रेटों तथा पुलिस सेक्टर ऑफीसरों हेतु आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में दिये।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में किसी भी स्तर पर चूक या गलती की कोई भी गुंजाइश नहीं है, इसलिए जिस अधिकारी एवं कर्मचारी को निर्वाचन से सम्बन्धित जो भी जिम्मेदारी सौंपी जा रही है, उसका निर्वहन पूरी निष्ठा, तत्परता, समयबद्धता एवं ईमानदारी से किया जाये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण में दी जा रही सम्पूर्ण जानकारियों, बताई जा रही बारीकियों आदि को पूर्णतः आत्मसात करना सुनिश्चित करें ताकि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि चुनाव प्रक्रिया में सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेटों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि बूथ लोवल पर कोई भी समस्या आती है तो उसका निदान सबसे पहले सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट्स को ही करना होता है। उन्होंने चार दिन के भीतर आवंटित बूथों का निरीक्षण करते हुए क्रिटिकल तथा वल्नारेबल बूथों का चिन्हीकरण करने, सभी बूथों पर मिनिमम आधारभूत सुविधाओं का गहनता से परीक्षण करने, बूथ क्षेत्रों का निरीक्षण करने व इमर्जेन्सी में शीघ्रता से बूथों तक पहुॅचने हेतु रोडमैप तैयार करने के निर्देश दिये।
कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर एवं नगर आयुक्त नरेश चन्द्र दुर्गापाल ने सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट एवं ऑफीसर तथा सेक्टर पुलिस ऑफीसर को निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान उनकी भूमिका, क्रिटीकल तथा वल्नारेबल बूथों के निर्धारण की प्रक्रिया, बूथों पर आधारभूत सुविधाओं, बूथों का सत्यापन, समयबद्ध रिपोर्टिंग, विभिन्न अधिनियमों सहित उनके कार्यों एवं दायित्वों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी एवं नोडल अधिकारी स्वीप मनीष कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विजय तिवारी, उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, गौरव चटवाल, राकेश चन्द्र तिवारी, रविन्द्र बिष्ट, ओसी कलैक्ट्रेट डॉ.अमृता शर्मा, तहसीलदार दिनेश कुटौला सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
———————————————
जिला सूचना अधिकारी ऊधम सिंह नगर फोन नं.- 05944-250890