• साइट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में कलक्टेªट सभागार में कोविड-19 से सम्बन्धित कार्यो एवं सम्भावित कोविड-19 की तीसरी लहर के तैयारियों को लेकर सम्बन्धित अधिकारियो के साथ गहनता से समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये

प्रकाशित तिथि : 30/07/2021
IMG_9544svz

रूद्रपुर 29 जुलाई,2021- जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में कलक्टेªट सभागार में कोविड-19 से सम्बन्धित कार्यो एवं सम्भावित कोविड-19 की तीसरी लहर के तैयारियों को लेकर सम्बन्धित अधिकारियो के साथ गहनता से समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को कडे़ निर्देश दिये कि जनपद के सभी सीएचसी, पीएचसी में मैन पावर, चिकित्सा उपकरण, दवाईयां आदि की व्यवस्था दुरूस्थ रखे व वस्तु स्थिति की रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होने समीक्षा के दौरान सीएमओ से सी पैट की जानकारी लेते हुये निर्देश दिये कि यथा शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें एवं जिन चिकित्सालयो में आॅक्सीजन पाईप लाइन/प्लांट का कार्य किये जा रहे है उन कार्यो में तेजी लाते हुये वस्तु स्थिति की रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करें। उन्होने एसीएमओ डा0 अविनाश खन्ना को निर्देश दिये कि माईक्रोन्यूट्रीन दवाईयों के कीटो का प्लानिंग बनाकर वितरण 30 जुलाई से प्रारम्भ कर प्रतिदिन रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि एनटीजन, आरटीपीसीआर की रिपोर्ट प्रतिदिन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होने एएसपी मिथलेश सिंह से जनपद की सीमाओ पर  चैकिंग निरंतर जारी रखने के निर्देश दिये।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 डीएस पंचपाल ने बताया कि जनपद के सभी सीएचसी, पीएचसी एवं जेएलएन चिकित्सालय में कोविड-19 की रोक-थाम एवं सम्भावित कोविड-19 की तीसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुये मेन पाॅवर, दवाईयां, उपरकरण एम्बुलेंस आदि की तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है साथ ही जनपद में 5 लाख 40 हजार माईक्रोन्यूट्रीन टैबलेट वितरण का लक्ष्य है जिसके दृष्टिगत आशा वर्करो द्वारा पूर्ण तैयारी करते हुये वितरण करने की आवश्यक कार्यवाही कर ली गयी है।
इस अवसर पर पीडी हिमांशु जोशी, डीडीओ डा0 महेश कुमार, एसीएमओ डा0 हरेन्द्र मलिक, डा0 अविनाश खन्ना, डा0 मनु खन्ना, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह, जिला पंचायतराज अधिकारी विद्या सिंह सोमनाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्य, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी उमाशंकर नेगी आदि  उपस्थित थे।

—————————-

केेएल टम्टा अपर जिला सूचना अधिकारी मो0-7055007023

 फ़ोन- 05944-250890, ईमेल- diousnagar2013@gmail.com