• साइट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु बनाये गयें सभी नोडल अधिकारियों के साथ कार्यालय कक्ष में बैठक ली

प्रकाशित तिथि : 08/06/2021
IMG_7247vs

रूद्वपुर 7 जून 2021 – जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु बनाये गयें सभी नोडल अधिकारियों के साथ कार्यालय कक्ष में बैठक ली। जिसमें सितारगंज, गदरपुर एवं जसपुर में आॅक्सीजन प्लांट व पाईप लाईन, व जो कार्य होने है उनके सम्बन्ध में विस्तृत रूप से चर्चा की गई। बैठक में उन्होने मेडिकल काॅलेज, रूद्रपुर, सीएचसी एवं पीएचसी में बनाये जा रहे आॅक्सीजन प्लांट, बेड, आईसीयू वार्ड आदि की विस्तृत रूप से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होने आरडब्लूडी के अधीशासी अधिकारी को निर्देश दिये है कि गदरपुर व जसपुर के पाईप लाईन के स्टीमेट जो प्राप्त हुआ है उसका स्वंय निरीक्षण कर आगे की कार्यवाही सुनिश्चित करें। आईसीयू बेड, आॅक्सीजन प्लांट के निर्माण कार्यों को गुणवत्ता व समयबद्धता के साथ पूरा करें। मुख्य विकास अधिकारी ने अवगत कराया कि जसपुर के सीएचसी में महिला शौचालय का निर्माण, टाईल्स के कार्य को जिला योजना के अन्तर्गत रखा गया है, जिसके लिए धन स्वीकृत किया गया है। उन्होने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये है कि निर्माण कार्य मे गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। उन्होने पीडी हिमांशु जोशी से आईवरमैक्टीन टेबलेट वितरण की जानकारी लेेते हुऐ धीमी गति पर अंसतोष व्यक्त करते हुए शहरी ग्रमीण क्षेत्रों व नगर निकायों में और तेजी लाने के निर्देश दिए। पीडी ंिहमांशु जोशी ने बताया कि आईवरमैक्टीन टेबलेट ग्रामीण क्षेत्रों में 63 प्रतिशत वितरित की जा चुकी है। उन्होने बताया शहरी क्षेत्रों में प्रगति डी श्रेणी में है। जिलाधिकारी ने शहरी क्षेत्रों में कम विरतण होने पर सम्बन्धित अधिकारी को कड़े निर्देश दिए कि आईवरमैक्टीन टेबलेट वितरण बढ़ाना सुनिश्चित करें। उन्होने सीएमओ को आईवरमैक्टीन टेबलेट के सम्बन्ध में अपने उच्चाधिकारियों से वार्ता करने के निर्देश दिए। उन्होने कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए जनजागरूकता हेतु प्रचार-प्रसार के सम्बन्ध में जिला विकास अधिकारी/आईईसी के नोडल अधिकारी डाॅ0 महेश कुमार से विस्तृत रूप से जानकारी लेते हुए प्रचार-प्रसार बढ़ाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 हरेन्द्र मलिक को निर्देश दिये कि वैक्सीनेशन मे और तेजी लाये। उन्होने एसीएमओ डाॅ0 अविनाश खन्ना को सैम्पलिंग बढाने के निर्देश दिये। एसीएमओ डाॅ0 अविनाश खन्ना ने बताया कि जनपद को 11 लाख अतिरिक्त आईवरमैक्टीन टेबलेट प्राप्त हो चुकी है। उन्होने कहा कि आंगनबाड़ी व आशा कार्यकत्रियों को दी जाने वाली पल्स आॅक्सीमीटर, पीपीई किट, सेनेटाईजर मास्क आदि के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होने सीएमओ को कड़े निर्देश दिये है कि निरीक्षण के दौरान दवा, बेड, जन औषधी केन्द्र की जांच आदि के सम्बन्ध में जो निर्देश दिये गये है उसकी तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। उन्होने सीएमएस डाॅ0 आरएस सामन्त को निर्देश दिये है कि सीएसआर के अन्तर्गत जो भी उपकरण आदि प्राप्त हो रहे है उनका पूरा ब्यौरा अपडेट रखे। उन्होने कहा कि बच्चों के फेस मास्क, वेंटिलेटर, सिटी स्कैन, मैन पाॅवर आदि की व्यवस्था दुरूस्त रखें। ताकि किसी भी परिस्थितियों मे आमजन को बेहतर से बेहतर सुविधा मुहैया कराई जा सके।
——————————————-
योगेश मिश्रा उप निदेशक/जिला सूचना अधिकारी मो0-7055007008
के0एल0 टम्टा, अपर जिला सूचना अधिकारी मो0- 7055007023

फ़ोन- 05944-250890, ईमेल- diousnagar2013@gmail.com