जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरु के निर्देशों के क्रम में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के रोकथाम हेतु व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया

रुद्रपुर 18 अप्रैल 2021- जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरु के निर्देशों के क्रम में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के रोकथाम हेतु नागरिक चिकित्सालय खटीमा में एसडीएम निर्मला बिष्ट, सीएचसी गदरपुर में एसडीएम विवेक प्रकाश, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सितारगंज में एसडीएम मुक्ता मिश्रा, संयुक्त मजिस्ट्रेट विशाल मिश्रा ने रुद्रपुर व किच्छा में व काशीपुर में सँयुक्त मजिस्ट्रेट गौरव ने कोविड आपातकालीन कक्ष, बेड, ऑक्सीजन आदि की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित स्वस्थ्य कर्मियों को निर्देश दिए गए कि अपनी सभी तैयारी पूर्ण कर लें, सभी उपकरणों की जांच कर ली जाये ताकि भविष्य में आने वाली हर परिस्थितियों से निपटा जा सके।
——————-
योगेश मिश्रा
उपनिदेशक/जिला सूचना अधिकारी, मो0 – 7055007008
के एल टम्टा
अपर जिला सूचना अधिकारी, मो0- 7055007023
फ़ोन – 05944-250890,ईमेल- diousnagar2013@gmail.com