जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने कोविड-19 महामारी के बढते प्रकोप के दृष्टिगत दिशा-निर्देशों का त्रुटिरहित ढंग से अक्षरस अनुपालन किये जाने हेतु नोडल/सहायक नोडल व सेक्टर अधिकारियों की तैनाती की है
रूद्रपुर 16 अप्रैल,2021-जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने कोविड-19 महामारी के बढते प्रकोप के दृष्टिगत दिशा-निर्देशों का त्रुटिरहित ढंग से अक्षरस अनुपालन किये जाने हेतु नोडल/सहायक नोडल व सेक्टर अधिकारियों की तैनाती की है। उन्होने होम आईसोलेशन कन्ट्रोल रूम की माॅनिटरिंग हेतु सचिव विकास प्राधिकरण पंकज उपाध्याय को नोडल व बन्दोबस्त अधिकारी सुभाष गुप्ता को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। जिलाधिकारी ने तहसील स्तर पर सेक्टर निर्धारित करते हुये 30 अपै्रल,2021 तक परगनाधिकारियों के अधीन सेक्टर अधिकारियो की तैनाती की है। उन्होने जसपुर नगर क्षेत्र हेतु अधिशासी अभियन्ता सिंचाई खण्ड काशीपुर पुरूषोत्म शर्मा व ग्रामीण क्षेत्र हेतु सहायक अभियन्ता लोनिवि काशीपुर को सेक्टर अधिकारी नामित किया है। काशीपुर क्षेत्रान्तर्गत स्टेडियम, एलडी भट्ट राजकीय उप चिकित्सालय, चीमा चैराहा, महाराणा प्रताप चैराहा, स्टेशन रोड, टांडा उज्जैन चैराहा मार्ग से पश्चिम दिशा के नगर निगम क्षेत्र हेतु ज्येष्ठ गन्ना निरीक्षक राकेश सिंह, स्टेडियम, एलडी भट्ट राजकीय उप चिकित्सालय, चीमा चैराहा, महाराणा प्रताप चैराहा, स्टेशन रोड, टांडा उज्जैन चैराहा मार्ग से पूरब दिशा के नगर निगम क्षेत्र हेतु सहायक अभियन्ता सिंचाई खण्ड काशीपुर दीपक कुमार, परगना/तहसील काशीपुर का ग्रामीण क्षेत्र हेतु सहायक अभियन्ता सिंचाई काशीपुर महेन्द्र सिंह बौरा, बाजपुर में राजस्व निरीक्षक क्षेत्र प्रथम हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारी हवलदार प्रसाद, राजस्व निरीक्षक क्षेत्र द्वितीय हेतु सहायक अभियन्ता सिंचाई पवन कुमार चिलवाल, गदरपुर में राजस्व निरीक्षक क्षेत्र गदरपुर हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारी रवि मेहता, राजस्व निरीक्षक क्षेत्र दिनेशपुर हेतु सहायक अभियन्ता लोनिवि विनोद कुमार, रूद्रपुर में लालपुर क्षेत्र हेतु सहायक अभियन्ता लोनिवि सुरेश सिंह पोडियाल, रूद्रपुर क्षेत्र हेतु राज्य कर अधिकारी प्रकाश त्रिवेदी, किच्छा में पंतनगर क्षेत्र हेतु सहायक खण्ड विकास अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, किच्छा क्षेत्र हेतु सहायक पंचायत विकास अधिकारी धीरेन्द्र पन्त, सितारगंज में सितारगंज क्षेत्र हेतु खण्ड विकास अधिकारी एचसी जोशी, नानकमत्ता क्षेत्र हेतु सहायक अभियन्ता द्वितीय सिंचाई विमल कुमार शर्मा, खटीमा में राजस्व निरीक्षक क्षेत्र खटीमा हेतु प्रभारी सहायक अभियन्ता लोनिवि आलोक कुमार आॅली व राजस्व निरीक्षक क्षेत्र बिगराबाग हेतु असिस्टेन्ट कमीश्नर व्यापार कर प्रदीप चन्द्र को सेक्टर अधिकारी नामित किया है। जिलाधिकारी ने नामित सेक्टर अधिकारियों को निर्देश दिये है कि होम आईसोलेशन में रखे गये व्यक्तियों के पर्यवेक्षण, चिकित्सा सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित कराने, होम आईसोलेशन के सम्बन्ध मंे किसी अन्य प्रकार की शिकायतों के ससमय निराकरण, कोविड-19 के सम्बन्ध में जन जागरूकता आदि के दायित्व के निर्वहन के साथ-साथ सम्बन्धित परगनाधिकारी व नोडल अधिकारी होम आईसोलेशन द्वारा उक्त निर्देशों के अनुपालन हेतु उत्तरदायी होगें। उन्होने कहा कि उक्त आदेशों का उल्लंघन आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 व महामारी अधिनियम 1897 सपठित उत्तराखण्ड कोविड-19 रेगुलेशन 2020 के अन्र्तगत दण्डनीय होगा।
—————-
योगेश मिश्रा, उप निदेशक/जिला सूचना अधिकारी मो0-7055007008
केएल टम्टा अपर जिला सूचना अधिकारी मो0- 7055007023
फ़ोन – 05944-250890, ईमेल- diousnagar2013@gmail.com