• साइट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने आगामी गणेश चतुर्थी विर्सजन एवं मोहर्रम कोविड-19 के दृष्टिगत शान्तिपूर्ण व सादगी से मनाये जाने को लेकर कलक्टेªट सभागार में विभिन्न धार्मिक संगठनों के साथ बैठक आयोजित हुयी

प्रकाशित तिथि : 28/08/2020
DSCN6724v

रूद्रपुर 26 अगस्त,2020- जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने आगामी गणेश चतुर्थी विर्सजन एवं मोहर्रम कोविड-19 के दृष्टिगत शान्तिपूर्ण व सादगी से मनाये जाने को लेकर कलक्टेªट सभागार में विभिन्न धार्मिक संगठनों के साथ बैठक आयोजित हुयी। उन्होने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुये सभी धर्म के लोग अपने त्योहारो को शान्तिपूर्ण व सादगी से मनाये। उन्होने कहा कि इस दौरान सामाजिक दूरी मास्क का प्रयोग अवश्यक करें। उन्होने सभी से अनुरोध किया है कि हम सभी का मकसद लोगों के जीवन की रक्षा करना है। उन्होने कहा कि सभी धर्म के लोग भारत सरकार, राज्य सरकार व जिला प्रशासन की गाईड लाईन का पालन करें। उन्होने कहा कि यदि किसी ने माहौल बिगाडने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होने सभी एसडीएम व पुलिस क्षेत्राधिकारियो को शांति व्यवस्था बनाये रखने, आम लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिय। उन्होने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर जलसा, रैलिया, शोभा यात्रा सामुहिम रूप पर प्रतिबन्ध रहेगा। उन्होने जनपद वासियों से किसी के बहकावे में न आने की अपील भी की है।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुवंर, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, एसपी देवेन्द्र पिंचा, मौलाना जाहिद रजा रिजवी, मौलाना इरफानुल हक कादरी, मुनब्बर अली, सबिर हुसैन, जुल्फिकार अली, गुलाम गौस, गौ रक्षा प्रमुख अरूण भारद्वाज, अंकुर कुमार, बजरंग दल के शेर सिंह आदि लोग उपस्थित थे।
– – –

अपर जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।

फ़ोन – 05944-250890, ईमेल – diousnagar2013@gmail.com