• साइट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में वीर चन्द्र सिंह गढवाली पर्यटन स्वरोजगार योजना/दीन दयाल उपाध्याय गृह आवास (होम-स्टे) योजना की जिला स्तरीय स्क्रीनिंग/चयनित समिति की बैठक विकास भवन में आयोजित हुई

प्रकाशित तिथि : 15/01/2021
IMG_0505IMG_0505

रूद्रपुर 15 जनवरी,2021- जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में वीर चन्द्र सिंह गढवाली पर्यटन स्वरोजगार योजना/दीन दयाल उपाध्याय गृह आवास (होम-स्टे) योजना की जिला स्तरीय स्क्रीनिंग/चयनित समिति की बैठक विकास भवन में आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने बताया कि वीर चन्द्र सिंह गढवाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के तहत 11 आवेदन प्राप्त हुये थे जिसमे उपस्थित 08 आवेदको का साक्षत्कार लेकर आवेदन स्वीकृत कर सम्बन्धित विभाग को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। उन्होने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास ऋण (होम-स्टे) विकास योजना के अन्तर्गत एक आवेदन प्राप्त हुआ था। उक्त आवेदक का साक्षात्कार लेकर आवेदन स्वीकृत करते हुये सम्बन्धित विभाग को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। उन्होने आवेदको से कहा कि जिस कार्य हेतु योजनान्तर्गत ऋण दिया जा रहा है लाभार्थी उसी योजनाओं पर कार्य करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, महाप्रबन्ध उद्योग चंचल बोहरा, जिला प्रर्यटन अधिकारी पीके गौतम, एआरटीओ बीके सिंह, एएलडीएम मनोज कुमार उपस्थित थे।

————–

योगेश मिश्रा, उप निदेशक/जिला सूचना अधिकारी मो0-7055007008
के0एल0टम्टा, अपर जिला सूचना अधिकारी मो0- 7055007023
फ़ोन – 05944-250890, ईमेल- diousnagar2013@gmail.com