• साइट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने बताया कि भारत सरकार व राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोविड-19 वैक्सीनेशन हेतु 12 जनवरी को प्रातः 09 बजे से जनपद में बनाये गये सभी 28 वैक्सीनेशन केन्द्रों पर पूर्वाभ्यास (ड्राई रन) किया जायेगा

प्रकाशित तिथि : 11/01/2021
DM Photo (1)vs

रूद्रपुर 11 जनवरी,2021- जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने बताया कि भारत सरकार व राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोविड-19 वैक्सीनेशन हेतु 12 जनवरी को प्रातः 09 बजे से जनपद में बनाये गये सभी 28 वैक्सीनेशन केन्द्रों पर पूर्वाभ्यास (ड्राई रन) किया जायेगा। उन्होने जनपद में वैक्सीनेशन के कार्यो को सफल क्रियान्वयन हेतु स्वास्थ्य विभाग, जोनल मजिस्टेªट, सेक्टर मजिस्टेªट नोडल, सहायक नोडल, प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये है कि वैक्सीनेशन केन्द्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्था समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करें ताकि सफलता पूर्वक पूर्वाभ्यास (ड्राई रन) सम्पादित किया जा सकें।
——————

योगेश मिश्रा, उप निदेशक/जिला सूचना अधिकारी मो0-7055007008
के0एल0टम्टा, अपर जिला सूचना अधिकारी मो0- 7055007023
फ़ोन – 05944-250890, ईमेल – diousnagar2013@gmail.com