बंद करे

जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने गन्ना विभाग व चीनी मिल के अधिकारियों के साथ आगामी चीनी मिलो के गन्ना पेराई सत्र 2020-21 के प्रारम्भ करने को लेकर कलक्टेªट सभागार में आवश्यक बैठक ली

प्रकाशित तिथि : 07/10/2020
DSCN6951v

रूद्रपुर 06 अक्टूबर,2020- जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने गन्ना विभाग व चीनी मिल के अधिकारियों के साथ आगामी चीनी मिलो के गन्ना पेराई सत्र 2020-21 के प्रारम्भ करने को लेकर कलक्टेªट सभागार में आवश्यक बैठक ली। बैठक में चीनी मिलो के पेराई सत्र चलने, चीनी मिलो की मरम्मत एवं रख रखाव, गन्न खरीद केन्द्रो के स्थापित करने, गन्ना ढुलाई एवं गन्न खरीद आदि पर विशेष चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने चीनी मिल के अधिकारियों को निर्देश दिये कि किसानो का समय पर गन्ने का भुगतान करना सुनिश्चित करे। उन्होने कहा कि किसानो को किसी प्रकार की असुविधा न हो इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखे। उन्होने कहा कि अभी से प्लान बना ले ताकि किसी किसान को अनावश्यक लाईन पर न लगना पडे। उन्होने कहा कि इसके लिये टाईम निर्धारित करे। उन्होने गन्ना क्रय केन्द्रों में कोविड-19 को ध्यान में रखते हुये मास्क, सामाजिक दूरी, सैनेटाईजर, साफ-सफाई एवं लोगो को जागरूक करने हेतु बैनर व पोस्टर लगाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियो को दिये।
सहायक गन्ना आयुक्त कपिल मोहन ने बताया कि नादेही चीनी मिल के मरम्मत का कार्य 64.12 प्रतिशत, बाजपुर चीनी मिल 68.88 प्रतिशत एवं किच्छा चीनी मिल 60.29 प्रतिशत कर लिया गया है। उन्होने बताया कि जनपद में 23808 है0 गन्ना क्षेत्रफल है जिसके लिये किसानो को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिये 98 गन्ना क्रय केन्द्र बनाये जायेगें। उन्होने बताया कि 2020-21 में शोध केन्द्रो से गन्ना बीज आवंटन 9,165.00 कु0 किया गया व 7,605.29 कु0 उठान किया गया।  उन्होने बताया कि जनपद में वर्ष 2020-21 गन्ना पौधा 12,506.289 है0 व पेडी गन्ना 11,301.598 है0 में लगाया गया है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, प्रधान प्रबन्धक नादेही चीनी मिल चन्द्र सिंह इमलाल, बाजपुर चीनी मिल प्रकाश चन्द्र, मुख्य गन्ना अधिकारी बाजपुर डा0 राजीव अरोरा, प्रभारी मुख्य गन्ना अधिकारी नादेही खिमानन्द आदि उपस्थित थे।
————-

योगेश मिश्रा उप निदेशक/जिला सूचना अधिकारी मो0-7055007008
केेएल टम्टा अपर जिला सूचना अधिकारी मो0- 7055007023

फ़ोन- 05944-250890, ईमेल- diousnagar2013@gmail.com