बंद करे

जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरु के निर्देशों के क्रम में जनपद में अतिवृष्टि के कारण आमजन के राहत हेतु विभिन्न विभागों द्वारा निरन्तर कार्य किये जा रहे हैं

प्रकाशित तिथि : 23/10/2021
egfv

रुद्रपुर 22 अक्टूबर, 2021- जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरु के निर्देशों के क्रम में जनपद में अतिवृष्टि के कारण आमजन के राहत हेतु विभिन्न विभागों द्वारा निरन्तर कार्य किये जा रहे हैं। जिसके अंतर्गत नगर निगम द्वारा साफ-सफाई, कीटनाशक दवाओं का छिड़काव, फॉगिंग, मृत पशुओं को आबादी क्षेत्रों से उठाने व उचित स्थान पर उनको दफनाने की व्यवस्था आदि, पूर्ति विभाग द्वारा सात शिविरों में प्रतिदिन 12 हजार से अधिक लोगों को दिन व रात में दो बार भोजन की व्यवस्था कराई गई है जिसमें विगत दो दिनों से अभी तक 23 हजार लोगों को भोजन कराया जा चुका है। लोक निर्माण विभाग द्वारा अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त हुए पुल, मार्ग आदि पर निरन्तर मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। जल संस्थान द्वारा पेयजल की आपूर्ति अधिकांश जगहों पर सुचारू है, जिन क्षेत्रों पाईप लाइन नहीं है उन क्षेत्रों में पानी के टैंकर लगाए गए हैं जिनके माध्यम से पीड़ितों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। जिन स्थानों पर अतिवृष्टि के कारण विद्युत आपूर्ति बधित हुई हैं उन स्थानों पर विद्युत विभाग द्वारा युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है ताकि शीघ्र विद्युत की आपूर्ति सुचारू रूप की जा सके। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अतिवृष्टि से प्रभावित लोगों का क्षेत्रों में जाकर स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवाइयों के वितरण का कार्य निरन्तर जारी है। जनपद में उपजिलाधिकारियों की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की 88 टीमों का गठन किया गया है, जिनके द्वारा आम जनता के घर-घर जाकर एवं विभागीय परिसम्पत्तियों की क्षति का आंकलन किया जा रहा है, जिसके अनुसार अहैतुक सहायता राशि तत्काल प्रदान की जा रही हैं। जिलाधिकारी द्वारा अतिवृष्टि से प्रभावित हुए आमजनों को राहत देने हेतु प्रतिदिन व देर रात विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली जा रही है, ताकि राहत कार्यों में तेजी लाई जा सके।

– – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – –

संजय कुमार छिम्वाल सहायक निदेशक मत्स्य/जिला सूचना अधिकारी मो0न0-9760641111
के0एल0 टम्टा अपर जिला सूचना अधिकारी, मो0न0-7055007023

फ़ोन – 05944-250890, ईमेल – diousnagar2013@gmail.com