जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में कोविड-19 गाईड लाईन का अनुपालन करते हुये जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये फरियादियों की जनसमस्या सुनी

रूद्रपुर 16 अगस्त,2021- जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में कोविड-19 गाईड लाईन का अनुपालन करते हुये जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये फरियादियों की जनसमस्या सुनी। इस दौरान गुलरभोज गदरपुर निवासी भीम सिंह ने लघु सिचांई विभाग में जिला योजना के अन्तर्गत आमन्त्रित निविदा में आपत्ति के सम्बन्ध में, सुरेश शर्मा महानगर अध्यक्ष लघु व्यापार एसोसिएशन ने नगर निगम द्वारा चिन्हित की गई जगहों पर बैन्डिगं जोन बनाये जाने, सा0 लिपिक गन्ना समिति किच्छा के मोती लाल ने आॅफ सीजन में ड्यूटी दिलाने, समस्त ग्रामवासी जसपुर ने वन नेशनल वन राशन कार्ड योजना के अन्तर्गत जारी राशन कार्डो में अनियमितता, जसपुर निवासी शीतल जोशी ने पशु कैटल, सड़क बनाये जाने, समस्त ग्रामवासी कासमपुर जसपुर ने शमशानों से अतिक्रमण हटाने, सुषमा सैनी ग्राम प्रधान कासमपुर जसपुर ने ग्राम पंचायत कासमपुर में क्षतिग्रस्त मुख्य सड़कों को निर्माण कराने, रूद्रपुर निवासी संजय बाईन ने बैंक लोन, काशीपुर निवासी ओम पाल ने भूमि पैमाईश करवाने आदि समस्याओं को सुना व सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र समस्याओं को निस्तारण करने के निर्देश दिये।
———————————————–
संजय कुमार छिम्वाल जिला सूचना अधिकारी/सहायक निदेशक मत्स्य मो0-9760641111
केेएल टम्टा अपर जिला सूचना अधिकारी मो0-7055007023