• साइट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने वीडियों कान्फे्रसिंग के माध्यम से जनपद के एसडीएम/चिकित्साधिकारियों/पूति निरीक्षको के साथ कोविड-19 संक्रमण की रोक-थाम की दृष्टि से आवश्यक समीक्षा बैठक ली व आवश्यक दिशा- निर्देश दिये

प्रकाशित तिथि : 28/08/2020
IMG_20200826_1841

रूद्रपुर 26 अगस्त,2020- जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने वीडियों कान्फे्रसिंग के माध्यम से जनपद के एसडीएम/चिकित्साधिकारियों/पूति निरीक्षको के साथ कोविड-19 संक्रमण की रोक-थाम की दृष्टि से आवश्यक समीक्षा बैठक ली व आवश्यक दिशा- निर्देश दिये। उन्होने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोक-थाम को अधिकारी अपनी जिम्मेदारी के साथ कार्य करें। उन्होने कहा कि बनाये गये कन्टेनमेंट जोन का भलि-भांति अध्ययन/निरीक्षण करे कि क्या वे कन्टेनमेंट जोन बनाये रखना जरूरी है या नही। उन्होने कहा कि सर्विलांस टीम गांव-गांव में जाकर अच्छी तरह से कार्य करें। उन्होने आशा फैसिलेटरो को डाटा अपडेट करने के निर्देश दिये। उन्होने सर्विलांस टीम के नोडल अधिकारी डीपीआरओ विद्या सिंह सोमनाल को टीम को मजबूत करेने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि किसी को भी होम आइसोलेट करते है तो उसकी सूचना एसडीएम व सीओ को आवश्य दें। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को बार्डर पर कर्मचारियो को नियुक्त करते हुये सैम्पलिंग सतप्रतिशत करने के निर्देश दिये। उन्होने चिकित्साधिकारियो को निर्देश दिये कि सैम्पलिंग किट को अपने पास रिजर्व भी रखे ताकि जरूरत पडने पर सैम्पलिंग ली जा सकें। उन्होने कहा कि फिल्ड कर्मचारी काॅटेक्ट नम्बर, पता, नाम, मौहल्ला, की सही-सही डेटा बनाये। उन्होने उप जिलाधिकारियो को लोगों को कोविड-19 संक्रमण के बचाव व रोक-थाम के लिये मास्क, सामाजिक दूरी व समय-समय पर हाथ धोने आदि के सम्बन्ध में जागरूक करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि स्थानीय प्रतिनिधियो से सम्पर्क कर कोविड-19 संक्रमण की रोक-थाम हेतु समन्वय स्थापित करते हुये आडियों/वीडियों के माध्यम से लोगों को जागरूक करना भी सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, सीएमओ डा0 डीएस पंचपाल, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल,  जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्या, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिह, एसीएमओ डा0 उदय शंकर, आदि उपस्थित थे।
– – –

अपर जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।

फ़ोन – 05944-250890,ईमेल – diousnagar2013@gmail.com